ये रिश्ता... फेम मेहिना कुमारी ने अपनी पहली दिवाली ससुराल वालों के साथ ऐसे सेलिब्रेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये रिश्ता… फेम मेहिना कुमारी ने अपनी पहली दिवाली ससुराल वालों के साथ ऐसे सेलिब्रेट

टीवी का सबसे मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में कीर्ति का किरदार निभाकर फेमस हुई अभिनेत्री

टीवी का सबसे मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ में कीर्ति का किरदार निभाकर फेमस हुई अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह कुछ दिनों पहले ही सुयश रावत के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। इनकी शादी 14 अक्टूबर को पारंपरिक रीति रिवाजों से हुई है।
1572594011 mohina
शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हई थी। बता दें कि इस बार मोहिना की शादी के बाद पहली दिवाली थी जो कि अभिनेत्री ने अपने ससुराल वालों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाई है। दिवाली की कुछ फोटोज मोहिना ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
1572594025 mhमोहिना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली के साथ दिवाली की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं। 
1572594143 screenshot 2
वैसे मोहिना की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि अभिनेत्री की परिवार वालों के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 
1572594154 74919310 173320487146937 5966767918152564058 n (1)
वैसे इस बात में कोई दोराए नहीं कि मोहिना की रॉयल शादी साल 2019 की सबसे चर्चित शादियों में शुमार थी। शादी और रस्मों की फोटोज इंटनेट पर जमकर वायरल हुई। 
1572594165 m
शादी के बाद मोहिना अपने पति सुयश के साथ मां काली के मंदिर में आशीर्वाद लेने गई हैं। इन फोटोज में मोहिना लाल साड़ी पहने दिखाई दी साथ ही मांग में सिंदूर लगाएं ट्रेडिशनल लुक  में बेहद प्यारी लग रही थी। 
1572594180 m (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।