बॉलीवुड और साउथ के दिग्गज स्टार्स जब एक साथ आते है तो फैंस की चांदी हो जाती है। हाल ही में ऐसा नजारा हॉटस्टार प्रेसिडेंट के बेटे गौतम माधवन की शादी में देखने को मिला। इस शादी को अटेंड करने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों ही जयपुर पहुंच थें। इस शादी से अक्षय कुमार एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो साउथ के मशहूर अभिनेता मोहनलाल के साथ जमकर भागड़ा करते दिख रहे हैं। शेयर किए वीडियो में अक्षय और मोहनलाल दोनों एक दूसरे के पैर में पैर फंसाकर भांगड़ा कर रहे हैं। डांस करने के बाद फिर दोनों एक दूसरे के गले भी मिलते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने मोहनलाल के लिए एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है।
अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “मैं इस डांस को हमेशा याद रखूंगा, ये मेरे लिए बहुत यादगार पल है।” अक्षय कुमार और मोहनलाल का डांस वीडियो फैंस को बहुत अच्छा लग रहा है और वो जमकर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर अक्षय और मोहनलाल को प्रियदर्शन के दो अनमोल रतन बताया है। दूसरे यूजर ने लिखा, ट्रू लीजेंड। एक अन्य यूजर ने कहा, क्या बात है क्या डांस हैं।
बता दें कि हॉटस्टार प्रेसिडेंट के बेटे की शादी में कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने शिरकत की थी। इस शादी में बॉलीवुड फिल्मों के निर्माता करण जौहर समेत आमिर खान, अक्षय कुमार, मोहनलाल जैसे कलाकार पहुंचे थे। आमिर खान को शादी में छड़ी के सहारे चलते हुए देख एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। शादी के एक्टर्स की कई वीडियो और फोटोज सामने आए हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सेल्फी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आएंगे। सेल्फी में अक्षय और इमरान पहली बार साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। ये फिल्म 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अक्षय कुमार जल्द ही मराठी फिल्मों में भी डेब्यू करने वाले हैं।