'मूर्ति विसर्जन' के दौरान जान पर खेलकर मोहम्मद मानिक ने बचाई 9 लोगों की जान, गौहर ने ट्वीट कर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मूर्ति विसर्जन’ के दौरान जान पर खेलकर मोहम्मद मानिक ने बचाई 9 लोगों की जान, गौहर ने ट्वीट कर कही ये बात

हाल ही में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान मल नदी में

एक्ट्रेस गौहर खान सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अपनी फोटोज वीडियोज अक्सर फैंस के बीच शेयर
करती रहती हैं। गौहर अपनी फोटोज-वीडियोज के अलावा देश-दुनिया में चल रहे मुद्दों
पर भी बेबाकी से अपनी राय देती हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में
मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान मल नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी। जिससे 8
लोगों की मौत खबर भी सामने आई है। अब इस हादसे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर
वायरल हो रही है। गौहर ने भी वीडियो पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं आखिर उस
वीडियो में क्या था।

1665211949 8502e4f295

गुरुवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मां दुर्गा
की मूर्ति विसर्जन के समय अचानक से बाढ़ आई गई। बाढ़ आने की वजह से वहां अफरा-तफरी
मच गई। जिसके बाद कई लोगों के मौत की भी खबर सुनाई दी। वहीं, इन सबके बीच वहां
मौजूद मोहम्मद मानिक नाम के एक शख्स ने अपने जान पर खेल कर लोगों की जान बचाई।

1665212002 1200061022093349

सोशल मीडिया पर मानिक की
वीडियो खूब वायरल हो रही है। बता दें कि लोगों की जान बचाते समय मानिक खुद भी घायल
थे। उनके पैर में चोट लगी थी। बावजूद इसके मोहम्मद मानिक ने पानी में छलांग लगाकर डूबते
हुए लोगों की जान बचाई। मानिक ने फरिश्ते की तरह 9 लोगों की जान बचाई।

मोहम्मद मानिक मेले में मूर्ति
विसर्जन का कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। उसकी दौरान बाढ़ आ गई। वहीं, सोशल मीडिया
पर वीडियो वायरल होने के बाद से लोग मानिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने
कमेंट करते हुए लिखा कि सच में इंसानियत का कोई धर्म नहीं होता।

wNh1+mgDebgtQAAAABJRU5ErkJggg==

एक्ट्रेस गौहर खान ने भी
इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। गौहर ने वीडियो को शेयर करते
हुए लिखा कि, हीरो दूसरों को बचाने से पहले आपका ईमान नहीं पूछते! बाकी सब से ऊपर
मानवता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।