Modern Saree Looks: बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये मॉर्डन साड़ियां, आप भी करें ट्राई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Modern Saree Looks: बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये मॉर्डन साड़ियां, आप भी करें ट्राई

sukritigrover16671259952960389878380880999245622677

अगर आप एक साड़ी लवर हैं, तो आपको मार्केट में चल रहे साड़ी के अलग-अलग ट्रेंड्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

iamhumaq167039945429878496423850223921228023987

आजकल कई तरह की साड़ियां ट्रेंड में हैं। कोई साड़ी के साथ शर्ट स्टाइल कर रहा है, तो कोई गाउन जैसी साड़ी पहन रहा है।

norafatehi17096270643316914686213640042528977978 1

अगर आप भी इन त्योहारों में साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन ट्रेडिशनल साड़ियां से कुछ अलग पहनना है, तो आपको मॉर्डन साड़ी के क्लासी डिजाइन्स पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

malaikaaroraofficial170338938832645892591075561541277111693 1

आज हम आपको मॉर्डन और ट्रेंडी साड़ियों के डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

taapsee17223714173423822066649876560181046327

अगर आप बोरिंग तरीके से साड़ी पहनकर थक चुकी हैं, तो अब आपको बॉलीवुड स्टाइल में कोर्सेट शर्ट के साथ इस तरह से साड़ी को स्टाइल करना चाहिए।

shweta.tiwari172528104734482298085193848981343411903 4

आजकल रफल साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ ही इस तरह की रेडी टू ड्रैप साड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं।

katrinakaif163946410727283451424809810153562982855

अगर आप साड़ी में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आपके लिए गाउन शेप वाली ये साड़ियां परफेक्ट रहेंगी।

katrinakaif166654777629555394230111435553562982855

पहले नेट और शिमर की साड़ियां काफी ट्रेंड में थी, लेकिन अब इन दोनों का कॉम्बो भी मार्केट में आ चुका है, जो धूम मचा रहा है।

norafatehi17096270643316914686205232049528977978

अगर आप रफल साड़ी में भी नई वैरायटी चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

madhuridixitnene17131895293346798808723060454942260424 1

आजकल बॉडी फिटेड बेल्ट साड़ियां काफी चलन में हैं। अगर आप कुछ अलग और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो आपको साड़ी की इस वैरायटी को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।