Modern Saree Looks: बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये मॉर्डन साड़ियां,देखें फोटोज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Modern Saree Looks: बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं ये मॉर्डन साड़ियां,देखें फोटोज़

image 3790345

अगर आप एक साड़ी लवर हैं, तो आपको मार्केट में चल रहे साड़ी के अलग-अलग ट्रेंड्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

janhvikapoor 1710055240 3320506478806192785 1231494329

आजकल कई तरह की साड़ियां ट्रेंड में हैं। कोई साड़ी के साथ शर्ट स्टाइल कर रहा है, तो कोई गाउन जैसी साड़ी पहन रहा है।

triptidimri166668840829567191311059466631946223386

जल्दी ही फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। अगर आप भी इन त्योहारों में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आपको मॉर्डन साड़ी के क्लासी डिजाइन्स पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

image 6354928

अगर आप बोरिंग तरीके से साड़ी पहनकर थक चुकी हैं, तो अब आपको बॉलीवुड स्टाइल में कोर्सेट शर्ट के साथ इस तरह से साड़ी को स्टाइल करना चाहिए।

image 2983434

आजकल यंग गर्ल्स में इस तरह की मॉर्डन साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ आप कॉटन साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं।

image 2465466

ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये साड़ी बेस्ट है। इसे डेली वियर में भी आप शामिल कर सकते हैं।

image 5816228

आजकल रफल साड़ी काफी ट्रेंड में हैं। इसके साथ ही इस तरह की रेडी टू ड्रैप साड़ियां काफी पसंद की जा रही हैं।

image 1909405

अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता, लेकिन साड़ियां पहनने का शौक बहुत है, तो आपके लिए ये साड़ी बेस्ट रहेगी।

image 3304048

इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर करके आप कहर मचा सकती हैं। फेस्टिव सीजन के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है।

image 4724943

अगर आप साड़ी में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आपके लिए गाउन शेप वाली ये साड़ियां परफेक्ट रहेंगी।

image 612471

इसे पहनने के बाद आप कमाल की दिखेंगी। आप चाहें, तो कैटरीना की तरह नेट और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।

image 6834808

ये साड़ी सेमी-प्रीसियस जेम्स और थ्रीडी फ़्लोरल एप्लिके से एम्बेलिश्ड है। इस तरह की साड़ी में आप भी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी।

image 3598690

पहले नेट और शिमर की साड़ियां काफी ट्रेंड में थीं, लेकिन अब इन दोनों का कॉम्बो भी मार्केट में आ चुका है, जो धूम मचा रहा है।

image 1749041

पार्टी वियर और फेस्टिवल के लिए ये साड़ियां बहुत ही बेस्ट हैं।

image 4278395

अगर आप रफल साड़ी में भी नई वैरायटी चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

image 9573176

इसे पहनने के बाद आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। इस साड़ी को आप पूजा-पाठ, शादी से लेकर फेस्टिवल्स तक कहीं भी कैरी कर सकती हैं।

image 9965267

इस साड़ी को आप पूजा-पाठ, शादी से लेकर फेस्टिवल्स तक कहीं भी कैरी कर सकती हैं। इससे पहनना भी काफी आसान होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।