एयरपोर्ट पर जानी मानी सिंगर-मॉडल के साथ हुई ऐसी हरकत की सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट पर जानी मानी सिंगर-मॉडल के साथ हुई ऐसी हरकत की सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश

NULL

बहुत काम ही लोग आपने ऐसे देखे होंगे जो देखने अपनी सही उम्र से काफी छोटे दिखाई देते है वरना तो आज की भागदौड़ और थकान टेंशन भरी जिंदगी लोगों को उम्र से पहले बूढा बना देती है। आप सोच रहे होंगे की कितने खुशकिस्मत होंगे वो लोग जिनपर उम्र का असर नहीं होता पर आपको बता दें की इस घटना में उल्टा हुआ है।

1 4एक हसीन महिला को अपनी उम्र के मुताबिक न दिखने पर गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी तस्वीर को देखकर आप भी अंदाजा लगा लीजिये तो आपका भी जवाब होगा की इस महिला की उम्र 23-24 साल होगी पर इन मोहतरमा की सही उम्र 41 साल है। इन खूबसूरत महिला का नाम नताल‍िया जेंकिव है और ये यूक्रेन की निवासी है।

2 4पेशे से नतालिया लामा बैंड की सिंगर हैं। ये खुद बताती है की इन्हे देखकर लोग कंफ्यूस हो जाते है और कोई इनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाता। हद तो तब हो गयी जब ऐसी ही गलतफहमी का श‍िकार तुर्की के पासपोर्ट अध‍िकारी भी हो गए और इस सिंगर को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

3 4नतालिया के अनुसार वो तुर्की में छुट्ट‍ियां मनाकर अपने घर लौट रही थीं और जब उन्होंने एयरपोर्ट पर चेक इन किया तो अधिकारी ने उन्हें हिरासत में ले लिया क्योंकि उन्हें शक था की नतालिया ने अपनी उम्र के बारे में गलत जानकारी दी है। सिर्पोर्ट के अधिकारी उनके कानूनी दस्तावेजों पर यकीन नहीं कर पाए की उनकी उम्र 41 साल है।

4 4एयरपोर्ट अधिकारीयों को लगा की नतालिया किसी और महिला के पासपोर्ट पर यात्रा कर रही है या फिर उनका पासपोर्ट जाली है। नतालिया को अधिकारीयों की इस ग़लतफहमी पर हंसने लगी और उन्हें दोबारा से जांच करने के लिए कहा।

5 2इसी दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद अन्य यात्रियों ने उन्हें पहचान लिया और उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने की मांग करने लगे तब अधिकारीयों को अपनी भूल का एहसास हुआ। नतालिया बताती है की उन्होंने कभी नहीं सोचा था की जिस लुक्स पर लोग उनकी तारीफ करते है उसकी वजह से उन्हें एक दिन हिरासत में भी लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।