सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट डालने के बाद मॉडल की हुई मौत, मामला वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट डालने के बाद मॉडल की हुई मौत, मामला वायरल

अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जी हाँ मामला फैशन जगत का है जिसमे एक फैशन

बीते दिनों सोशल एक बेहद दुखद हादसा हुआ जिसकी खबर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जी हाँ मामला फैशन जगत का है जिसमे एक फैशन मॉडल और 4 बच्चों की माँ की बेहद रहस्यमयी मौत हो गयी।

एल्ली मैक्डोनल

मॉडल का नाम एल्ली मैक्डोनल है और ये आयरलैंड की शीर्ष मॉडल्स में से एक थी। हाल ही में इन्हे एंड्रिया रोचे एआर मॉडल एजेंसी द्वारा साइन किया गया था।

एल्ली मैक्डोनल

अपनी मौत से पहले मॉडल ने फेसबुक पर अजीबोगरीब पोस्ट शेयर किया था , ” क्या किसी मर्द के लिए एक लड़की को मोटी भद्दी **** कहना सही है ??? किसी को नीचा दिखाने के लिए ये नया लेवल है। ”

एल्ली मैक्डोनल

इस पोस्ट से ये तो साफ़ नहीं हो पाया है की वो इस पोस्ट में किस के बारे में बात कर रही है या फिर किसकी और इशारा कर रही है। पुलिस ने अब तक उनकी मौत को संदेहास्पद नहीं माना पर पुलिस इस बारे में जांच कर रही है की मौत से पहले एल्ली मैक्डोनल किन किन लोगों के कांटेक्ट में थी।

एल्ली मैक्डोनल

आपको बता दें एल्ली मैक्डोनल के अलेक्स (17), सारा (15), हैरी ९(9), और सिएना (2) , इन चार बच्चों की सिंगल माँ थी। हर कोई मैक्डोनल की मौत पर हैरान है क्योंकि वो अपनने बच्चों से बेहद प्यार करती थी पर अब वो उन्हें छोड़ कर चली गयी है।

एल्ली मैक्डोनल

सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट से लगता है की उनके साथ किसी ने बेहद अभद्रता से बात की है जिसकी वजह से मैक्डोनल बेहद आहत थी पर इस बात के लिए उन्होंने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया इसका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है।

एल्ली मैक्डोनल

एल्ली मैक्डोनल की मौत पर ना सिर्फ उनके दोस्त और परिवारजन सदमे में है वहीँ मिस आयरलैंड बॉस सीन मोंटागुए जैसी नामी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

आलिया से ब्रेकअप के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे है खुद से 11 साल छोटी इस एक्ट्रेस को डेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।