पूरे पांच साल के बाद फिल्मी दुनिया में फिल्म ‘पठान’ से अपना कमबैक करने वाले शाहरुख़ खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म का प्रदर्शन इतना लाजवाब रहा कि जल्द ही ये फिल्म 900 करोड़ की कमाई का आकड़ा भी पार कर लेने को तैयार हैं।
फिल्म न सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ओवरसीज में भी जमकर कमाई कर रही है। इन सबके बीच शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने वेस्ट बंगाल में भी अपनी शानदार कमाई आकर वहां भी झण्डे गाढ़े। हालांकि इसी बीच फिल्म ‘पठान’ को पश्चिम बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘प्रजापति’ से टक्कर भी मिली है।
‘प्रजापति’ ने ‘पठान’ की सुनामी का किया सामना
खबरों के मुताबिक आपको बता दें कि, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शर्त रखी थी कि कि बंगाली फिल्में ‘पठान’ की आंधी के आगे टिक नहीं पाएंगी और इससे बड़ा नुकसान होगा। हालांकि दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘प्रजापति’ ने ‘पठान’ की सुनामी के आगे डटकर बंगाली सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम बनाया और फिल्म को काफी हद्द तक टक्कर भी दी। मिथुन की इस फिल्म को थिएटर्स में लगे अब 50 दिन पूरे हो चुके हैं और इसी के साथ एक्टर मिथुन और एक्ट्रेस ममता शंकर की फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिन के सफर का बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जोकि वाकई काबिलिये तारीफ हैं।
‘प्रजापति’ कर चुकी हैं 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई
इतना ही नहीं हम आपको बता दे कि मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘प्रजापति’ 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में उतरी थी। और इसी शुक्रवार को फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना 50वां दिन भी पूरा किया था। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बात करे तो ‘प्रजापति’ ने 49 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। और इसी के चलते बंगाली सिनेमा में ये कलेक्शन एक रिकॉर्ड बनकर सामने आया है इसी के साथ मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म बंगाली सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है।
वहीं वर्ल्डवाइड 20 करोड़ के कलेक्शन के साथ ‘अमेजन अभियान’ बंगाली सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है जोकि वाकई चौका देने लायक खबर हैं, वहीं इसके दूसरे नंबर पर फिल्म ‘चंदेर पहाड़’ है। इस फिल्म ने अबतक 18 करोड का नेट कलेक्शन कर लिया हैं।