कूड़ेदान में मिली जिस बच्ची को मिथुन ने बनाया था बेटी, अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को है तैयार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कूड़ेदान में मिली जिस बच्ची को मिथुन ने बनाया था बेटी, अब बॉलीवुड में धमाल मचाने को है तैयार

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अभिनय के दम पर सबको अपना दीवाना बना दिया था। आज हम आपको बताने

मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कर्ई ऐसी हिट फिल्में दी है और अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शको का मनोरंजन भी किया है। इन्होंने अपने अभिनय के दम पर सबको अपना दीवाना बना दिया था। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मिथुन दा की बेटी के बारे में, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । 
1574672705 300
आपको बता दें कि मिथुन दा की अपनी खुद की कोई भी बेटी नहीं है बल्कि उन्होंने किसी कूड़े के ढ़ेर में पड़ी हुई मिली थी। जिसे बाद में मिथुन दा ने उन्हें गोद ले लिया था।
1574672712 301
मिथुन दा की खूबसूरत बेटी का नाम दिशानी चक्रवर्ती है दिशानी ने न्यूयार्क फिल्म एकेडेमी से एक्टिंग का कोर्स किया है। 
1574672739 302
दिशानी भी अपने पिता की तरह ही खुद की फिल्मों में काम करके अपना नाम कैरियर अभिनय के क्षेत्र में बनाना चाहती है।
1574672746 304
बता दें कि दिशनी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। मिथुन का कहना है की अगर उनकी बेटी बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती है तो उन्हें बेहद ख़ुशी होगी। 
1574672752 305
दिशानी को सोशल मीडिया पर अपने हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। 
1574672760 306
इन फोटोज को देखकर हर कोई इनका दीवाना हो जाएगा और सिर्फ यही बात कहेगा कि इनको बॉलीवुड में जरूर कदम रखना चाहिए।
1574672767 307
दिशानी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है और वो सबसे मशहूर स्टारकिड्स में से एक है। 
1574672774 308
बता दें मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के तीन बच्चे है जिनके नाम है – महाक्षय , ऊश्मे और नमाशी चक्रवर्ती । अपने इन तीनों भाइयों से दिशानी को भरपूर प्यार मिलता है।

1574672781 309

 
काफी समय से खबर आ रही है कि दिशानी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है पर अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 
1574672789 310

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।