Confirm: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस बड़ी फिल्म के साथ करेंगी धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Confirm: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस बड़ी फिल्म के साथ करेंगी धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू

NULL

मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर का नाम हर किसी की जुबान पर है और इनकी खूबसूरती की मिसाल तो दुनिया देख ही चुकी है। खिताब जीतने के बाद से ही इनके बॉलीवुड डेब्यू की ख़बरें आने लगे थी ओअर अब कन्फर्म खबर आ गयी है की ये ब्यूटी क्वीन जब ही बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएँगी।

manushi chillarमानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू और कोई नहीं बल्कि मशहूर निर्माता – निर्देशक करण जौहर कर रहे है। सूत्रों की माने तो करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से मानुषी चिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।

manushi chillarमानुषी चिल्लर बेहद खूबसूरत हैं और इंटरनेशनल लेवर पर पॉपुलर हैं। इसलिए करण जौहर उन्हें कास्ट करना चाहते हैं और उम्मीद है कि मानुषी भी डेब्यू का इतना शानदार मौका नहीं छोड़ेंगी।

manushi chillarकरण जौहर ने इस इस फिल्म को बनाने की घोषणा काफी पहले कर दी थी और कई स्टार किड्स के इस फिल्म से डेब्यू की खबरे आया रही थी पर अब फाइनल माना जा रहा है की मानुषी इस फिल्म में लीड अभिनेत्री होंगी।

manushi chillarआपको बता दें साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर फिल्म से अलिया भट्ट , वरुण धवन और सिद्दार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड डेब्यू किया था जो आज इंडस्ट्री के नामी सितारे है। ये फिल्म जितनी मानुषी के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही करण जौहर के लिए भी अहम है क्योंकि वो भी मानुषी छिल्लर के फेम को कैश करना चाहेंगे।

manushi chillarइस फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर को भी करण जौहर ही लॉन्च करने वाले हैं। करण जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया था जिसमे साफ था स्टूडेंट ऑफ द ईयर में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं लेकिन अब तक लीड अभिनेत्री का नाम फाइनल हो पाया था।

manushi chillarअब देखना होगा की दुनिया को अपने हुस्न का दीवाना बनाने वाली मानुषी पर्दे पर अभिनय के साथ क्या कमाल दिखाती है पर इतना जरूर है की उन्हें बॉलीवुड में देखने का इन्तेजार फैन्स को बेसब्री से है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।