Miss India 2024: मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड…भारत की इन हसीनाओं के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Miss India 2024: मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड…भारत की इन हसीनाओं के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज

17 11 2018 reita faria 18646275

रीता फारिया पहली भारतीय थीं, जो मिस वर्ल्ड जीतने वाली पहली मिस इंडिया थीं, साल 1966 में लंदन में उनके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था

download 1

हालांकि, एक साल के बाद उन्होंने मॉडलिंग और फिल्मों से इनकार कर दिया, उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पर ध्यान दिया

88051754

रीता फारिया ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे.जे. ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की स्टूडेंट थीं

aish3 111914032518

साल 1994 में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय दूसरी भारतीय थीं, जिनके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा

गौर हो कि ऐश्वर्या राय विनर और सुष्मिता सेन रनर अप रही थीं, लेकिन इसी सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था

download 2

साल 1997 में डायना हेडन ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, वह तीसरी मिस इंडिया थीं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था

2

डायना हेडन एक एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट रह चुकी हैं, हालांकि, वह फिल्मों में फ्लॉप साबित हुईं

1 24

इसके दो साल बाद भारत को अपनी चौथी मिस वर्ल्ड मिली, साल 1999 में युक्ता मुखी ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपना नाम किया

2 19

ग्लैमर की दुनिया में उनका करियर भी नहीं चल पाया

mv5bnwu2yjjmmgmtndk0zc00mznllwi0mjuty2e4nwu3ode0ot1667548951

ग्लोबल आइकन बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था

download 1

बॉलीवुड में सफल रहने के बाद उनके करियर ने हॉलीवुड में भी उड़ान भर ली

indias manushi chhillar crowned miss world 2017

साल 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था, मानुषी छिल्लर मेडिकल की छात्रा थीं

395715944 3635102440112533 6494583365015509559 n

मानुषी बॉलीवुड कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।