शाहिद कपूर की बेटी मीसा ने स्कूल के लिए उठाये नन्हे कदम, खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहिद कपूर की बेटी मीसा ने स्कूल के लिए उठाये नन्हे कदम, खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल

NULL

बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स की खूब चर्चा होती है जिनमे सबसे ज्यादा लाइम लाइट में रहते है सैफीना के नन्हे तैमूर और शाहिद कपूर की राजकुमारी मीसा। तैमूर ने तो पब्लिसिटी के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है लेकिन हाल ही में मीसा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/p/BeQdq9XHITG/?taken-by=shahidkapoor_website

एक बात ये भी है की ये मौका भी शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा के लिए बेहद ख़ास था क्योंकि जो तस्वीरें वायरल हो रही है वो है मीसा के स्कूल जाने के पहले दिन की।

https://www.instagram.com/p/BeLNjqUHfsl/?taken-by=shahidkapoor_website

जी हाँ मीसा आने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। इस तस्वीर में मीशा को उनकी मम्मी हाथ पकड़ कर सड़क के किनारे स्कूल ले जाते हुए दिखाई दे रही हैं। व्हाइट कलर के स्कूल यूनिफॉर्म में मीशा बेहद क्यूट दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BeLIjEtHiMb/?taken-by=shahidkapoor_website

यह फोटो शाहिद कपूर के फैन क्लब के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है।मीशा को उनकी मम्मी मीरा ने हाथ थामे स्कूल तक छोड़ कर आई। मीशा के चेहरे से देखकर लग रहा था कि वह स्कूल जाकर काफी खुश हैं।

https://www.instagram.com/p/BeSKi9TA-s4/?taken-by=shahidmirafb

वहीं उनकी मम्मी मीरा भी बड़े ही कूल अंदाज में मीशा के साथ सड़क के किनारे स्कूल ले जाती हुई दिखीं। बता दें कि इस मीशा की इससे पहले एक फोटो और भी वायरल हुई थी, जिसमें वह अपने पापा शाहिद कपूर का जूता पहने हुए दिखाई दे रही थी।

https://www.instagram.com/p/BeDQeQHARZN/?taken-by=shahidmirafb

दरवाजे पर खड़ी मीशा ने रेड कलर का ड्रेस पहना हुआ था। मीशा अपने पापा के बेहद करीब हैं, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया  पर अक्सर देखा गया है कि शाहिद के साथ वह क्वालिटी टाइम बिताती हैं।

shahid kapoor and familyशाहिद कपूर की फॅमिली में भी मीसा सबसे दुलारी है और शहीद खुद कहते है की मीसा उनके परिवार की जान है।शाहिद की पत्नी मीरा भी एक पल के लिए मीसा को खुद से दूर नहीं जाने देती पर अब वो स्कूल जाने लगी है तो थोड़े समय के लिए उन्हें दूर होना पड़ेगा पर मीसा का स्कूल जाना बेहद ख़ुशी का मौका भी है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।