Mirzapur फेम Shahnawaz Pradhan का हुआ निधन, अवॉर्ड फंक्शन में हार्ट अटैक आने से गई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mirzapur फेम Shahnawaz Pradhan का हुआ निधन, अवॉर्ड फंक्शन में हार्ट अटैक आने से गई जान

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इस वक्त एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। मिर्जापुर में नज़र आ

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इस वक्त एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। मिर्जापुर में नज़र आ चुके एक मशहूर एक्टर का अब अचानक निधन हो गया है। आपको बता दें, खबर आई है कि ‘लगान’, ‘द फैमिली मैन’, ‘फैंटम’ और ‘रईस’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों और शोज में नज़र आ चुके दिग्गज एक्टर शाहनवाज प्रधान का कल रात निधन हो गया। दरअसल, एक्टर को हार्ट अटैक आया जिसके बाद वो इस दुनिया को अलविदा कह गए। 
1676716881 shahnawaz 2 1676706107
अब इस वक्त पूरी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है। इस खबर ने हर किसी को हैरान और दुखी कर दिया है। 56 की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से एक्टर का निधन होना वाकई दिल तोड़ देने वाला है। आपको बता दें कि जब उन्हें हार्ट अटैक आया उस दौरान वो एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। 
1676716918 whatsapp image 2023 02 18 at 3.41.44 pm (4)
जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिला बेन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लाख कोशिशो के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और वो हमे छोड़ कर चले गए। वहीं, इस खबर के बाहर आते ही हर कोई अब एक्टर के निधन पर दुख जता रहा है साथ ही लोग अब शाहनवाज प्रधान को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
1676716910 shahnawaz pradhan death 98032305
आपको बता दें, मिर्जापुर के तीसरे सीजन में भी एक्टर नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग भी हाल में पूरी हुई थी। इस सीरीज में शाहनवाज प्रधान ने गुड्डू भैया के ससुर और गोलू और स्वीटी के पिता का किरदार निभाया था।जिसके चलते वो खूब चर्चा में रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।