एयरपोर्ट से निकल कर नंगे पाँव चलती नजर आयी मीरा राजपूत , ट्रोलर्स ने दे दिए कमैंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एयरपोर्ट से निकल कर नंगे पाँव चलती नजर आयी मीरा राजपूत , ट्रोलर्स ने दे दिए कमैंट्स

इस बार मीरा राजपूत अपनी हील्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर है। दरअसल, मीरा राजपूत की कुछ

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को ट्रोल करना कोई नयी बात नहीं हो और शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रॉल्लिंग का शिकार होती ही रहती है। हाल ही में एक बार फिर मीरा राजपूत को निशाने पर लिया जा रहा है। 
1559395072 60554340 323760944957643 6869689624244148281 n
आपको जानकर हैरानी होगी की इस बार मीरा राजपूत अपनी हील्स को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर है।  दरअसल, मीरा राजपूत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वह अपनी हील्स को हाथ में कैरी करती हुई दिखाई दे रही हैं। 
1559395081 61712980 423849515117575 7211489158108652865 n
ये तस्वीरें कलीना एयरपोर्ट की है और इस दौरान मीरा के साथ शाहिद कपूर भी थे। साथ ही  करन जौहर और आदित्य रॉय कपूर भी इनके साथ स्पॉट किये गए। इस तस्वीरों बाकी सब तो ठीक है पर मीरा राजपूत का हाथों में सैंडल लिए नंगे पैर चलते हुए जाना सोशल मीडिया यूजर्स को अटपटा लग रहा है।  
1559395159 4
बहुत से यूजर्स ने स्टार वाइफ मीरा को टारगेट करते हुए ट्रोल किया की फ्लैट्स या कोई कंफर्टेबल फुटवेअर कैरी करना चाहिए था ताकि हील्स उतारने के बाद नंगे पैर ना चलना पड़ता। एक यूज़र ने लिखा ऐसा भी क्या हो गया की नंगे पैर चलना पड़ रहा है। 
1559395167 61712980 423849515117575 7211489158108652865 n
ऐसा नहीं है की सभी यूजर्स ने मीरा को ट्रोल किया बल्कि कुछ यूजर्स  मीरा का बचाव भी किया और कहा की मीरा स्टार वाइफ होने के बावजूद डाउन टू अर्थ है और अगर ऐसा किसी और बड़ी फिल्म स्टार ने किया होता तो लोग तारीफों के पुल बांधते नजर आते। 
आईये देखते है यूजर्स का रिएक्शन :
1.

1559394730 1

2.

1559394738 2

3.

1559394744 3

4.

1559394751 4

5.

1559394757 5

6.

1559394763 6

7.

1559394770 7

8.

1559394776 8
9.

1559394785 9

10.

1559394791 10

11.

1559394800 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।