Mira Rajput Outfits: सिंपल सोबर लुक के लिए लीजिये मीरा के इन लुक्स से इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mira Rajput Outfits: सिंपल सोबर लुक के लिए लीजिये मीरा के इन लुक्स से इंस्पिरेशन

mira.kapoor167353659030141658401491717306311470602 1

अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं।

mira.kapoor172087298534112523059303243926311470602 1

मीरा राजपूत असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं।

mira.kapoor170955149633162807725737260496311470602 1

मीरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है, और आए दिन अपने फैंस के बीच वेस्टर्न से लेकर एथेनिक तक हर तरह के लुक्स शेयर करती रहती हैं।

mira.kapoor170944597833153956191555664796311470602 1

मीरा राजपूत का फैशन स्टाइल किसी हीरोइन से कम नहीं है। चाहे तो आप भी मीरा से कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं। आइए मीरा के वार्डरोब से कुछ फैशन टिप्स जानते हैं।

mira.kapoor170944597833153956192141664056311470602 1

मीरा ने इस लुक में थ्री पीस को-ऑर्ड-सेट को क्रॉप टॉप, स्लीट स्कर्ट और क्रॉप जैकेट के साथ कैरी किया है। मीरा का ये खास लुक नाइट या इवनिंग कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

mira.kapoor170955149633162807725736756996311470602 1

मीरा राजपूत ने इस लुक में न्यूड कलर के खूबसूरत शरारा सेट को कंट्रास्ट ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत ज्वेलरी के साथ कैरी किया है।

mira.kapoor170558141532829773179691958356311470602 1

मीरा की ये खास फ्लोई ड्रेस उन्हें काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देने के साथ साथ काफी लाइट और कंफर्टेबल है।

mira.kapoor169337817431806091132933104876311470602 1

मीरा राजपूत के एथेनिक लुक्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जाते हैं। इस साड़ी लुक में भी मीरा काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

mira.kapoor169337817431806091133350810346311470602 1

इस लुक में मीरा राजपूत ने गोल्डन बॉर्डर प्लेन ब्लू साड़ी को हैवी वर्क डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

mira.kapoor167353659030141658401492494816311470602 1

मीरा राजपूत अक्सर अपने बोल्ड फैशनेबल लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बनी रहती हैं।

mira.kapoor167353659030141658403504699656311470602 1

स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेसेज में वे किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही लगती हैं। इस लुक में मीरा ने बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत स्लिट ड्रेस को कैरी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।