पति शाहिद के साथ डिनर डेट पर गयी मीरा राजपूत को सोशल मीडिया यूज़र्स ने किया पर्स के लिए ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति शाहिद के साथ डिनर डेट पर गयी मीरा राजपूत को सोशल मीडिया यूज़र्स ने किया पर्स के लिए ट्रोल

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। बॉलीवुड

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत साल 2015 में मई के महीने में दिल्ली में शादी की थी और तभी से ये कपल नए-नए कपल गोल सेट करते हुए दिखाई देते हैं। 
1566219821 sahid mira
फिर चाहे वो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाए या फिर उनकी कोई पोस्ट हो हमेशा ही दोनों बेहतरीन दिखे हैं। हालांकि कई सारे ऐसे लोग भी है जो मीरा राजपूत को ट्रोल करने के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से भी कैसे न कैसे करके समय निकाल ही लेते हैं। 
1566219484 mire
एक बार फिर हुई मीरा राजपूत ट्रोल
मीरा भले ही जिम जाए या फिर अपने पति शाहिद के साथ डिनर डेट पर ही क्यों न जाए लोग उन्हें ट्रोल करने में जरा भी कमी नहीं छोड़ते हैं।
1566219562 mira sahid
 इस बार भी शाहिद हर बार की तरह डैपर लुक में दिखाई दिए जबकि मीरा काफी ज्यादा हॉट लुक में नजर आई। मीरा लेदर पैंट और ब्लैक-व्हाइट स्ट्रीप ऑफ शोल्डर शर्ट पहने दिखीं इसके साथ उन्होंने पिंक शीमरी बकेट बैग भी कैरी किया हुआ था। 
1566219579 mira
वैसे कई सारे लोगों को मीरा का ये लुक पसंद आया तो वहीं उन्हें अपने इस लुक की वजह से बुरी तरह ट्रोल भी होना पड़ा है। आलम यह था कि किसी ने उनके बैग के लिए ट्रोल किया तो किसी ने उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल किया। 
1566219604 shahid5
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि मीरा राजपूत ने पिंक बैग इस वजह से कैरी किया हुआ है क्योंकि उसमें घर का बचा हुआ खाना लेकर आई है,तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि कोई ड्रेसिंग सेंस नहीं है।
1566219610 shahid6
यहां देखें कुछ यूज़र्स की चुनिंदा प्रतिक्रियाएं….

1.
1566219167 screenshot 2
2.
1566219234 screenshot 3

3.
1566219247 screenshot 4
4.
1566219254 screenshot 5
5.
1566219260 screenshot 6
6.
1566219270 screenshot 7
7.
1566219278 screenshot 8
8.
1566219286 screenshot 9

9.
1566219293 screenshot 10

10.
1566219299 screenshot 11
वैसे सोशल मीडिया पर मिक्सअप लोग देखने को मिल रहे हैं क्योंकि कई सारे ऐसे लोग भी हैं जो मीरा की तारीफ करते हैं तो वहीं कई सारे ऐसे लोग भी है जो मीरा को ट्रोल करने को कोई मौका नहीं छोड़ते हैं फिर बेशक कोई कारण हो या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।