Mira Rajput Kapoor: नया ब्लाउज सिलवाना है तो मीरा राजपूत के इन 5 डिजाइन से लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mira Rajput Kapoor: नया ब्लाउज सिलवाना है तो मीरा राजपूत के इन 5 डिजाइन से लें इंस्पिरेशन

475260384182981415462146036615597668273375073n

मीरा राजपूत ने एक पार्टी के लिए मनीश मल्होत्रा की सैटिन साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज पहना था, इस ब्लाउज में पीछे की ओर से हेवी पेटल फ्रिंज लगे थे

43038990218898109681284906338120101027480601n

ये बीड्स थे और प्लेन साड़ी के साथ ये हेवी ब्लाउज काफी अच्छा लुक दे रहा था, अगर आप भी प्लेन साड़ी पहनने के मूड में हैं तो इसके साथ पेयर कर सकती हैं ऐसा ही कुछ बेहतरीन डिजाइनर ब्लाउज

475258362182981415552146035440894728673909833n 2

क्योंकि साड़ी काफी प्लेन है इसलिए इतना हेवी ब्लाउज भारी या बल्की नहीं लगेगा, बल्कि फैशन सेंस में अच्छा ही कहा जाएगा, इसलिए इस ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है

4013389321815972549468791875494973364769019n

एक देसी फंक्शन के लिए अगर थोड़ा हटके लुक चाहिए तो डबल डोरी ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं, मीरा ने ये अनीता डोंगरे का लहंगा पहना था और पीले रंग के इस लहंगे के साथ डोरी ब्लाउज बेहद आकर्षक लग रहा था

4012667332254385439016213994738123705027021n

इस तरह के ब्लाउज ट्रेंड में भी हैं और इसलिए आपको इनसे फायदा भी हो सकता है, ये ट्रेडिश्नल साड़ी या लहंगे के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज भी हैं

4640838774380333460652208626266773563149057n

मीरा ने मसाबा गुप्ता की पार्टी के जो लुक अपनाया था वो काफी ट्रेडिश्नल होने के साथ-साथ ट्रेंडी भी लग रहा था

3014913564803547269134606846155123846904278n

मीरा का ये ब्लाउज साड़ी के बॉर्डर की मैचिंग एम्ब्राइडरी के साथ बनाया गया था और यहां सिर्फ आस्तीनों पर नहीं बल्कि गले में भी एम्ब्राइडरी थी

3720561712747593186794587904950526770589180n

अगर आप भी डीप गले वाले ब्लाउज पसंद करती हैं तो ये ब्लाउज डिजाइन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, इससे साड़ी का लुक ज्यादा ट्रेंडी दिखेगा

46399255583129040388352483052680524000227246n

अगर ये ट्राई कर रही हैं तो V नेक ही बेहतर होगा। और किसी नेक के साथ ये कम अच्छा लगेगा

4644584458998874183834021038227180086283178n 1

मीरा राजपूत ने एक इवेंट में अपने ट्यूब ब्लाउज और मॉर्डन साड़ी के लुक से कहर ढा दिया था, उनका ये लुक फैशन जगत में काफी फेमस हुआ था

46430275746688238972969282678811566709143n 1

अगर आप भी ऐसा बोल्ड लुक चाहती हैं तो मीरा की तरह ब्लैक कोर्सेट ब्लाउज लुक देख सकती हैं

4643268499042513844945483044311785601152958n 1

मीरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लुक शेयर करती रहती हैं और उनके ऑफ शोल्डर ब्लाउज का ट्रेंड फॉलो किया जा सकता है

4643859758671486788171716198967649770561387n

मीरा को कई बार ब्लैक ट्यूब ब्लाउज या ब्लैक ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ देखा गया है, ये प्लेन और प्रिंटेड दोनों साड़ियों के साथ अच्छा लगता है

3126259434253314496778635591816665256670573n

स्ट्रिंग ब्लाउज का ट्रेंड लगभग हर सेलेब ने फॉलो किया है और मीरा राजपूत भी इसमें पीछे नहीं हैं, मीरा ने यलो साड़ी के साथ स्ट्रिंग वाला ब्लाउज पहना है और इसे आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं

31292553834107993792374514379168660631410157n

मीरा का ये ब्लाउज डिजाइन काफी लोकप्रिय हुआ था, यलो प्रिंटेड साड़ी के साथ मल्टीकलर स्ट्रिंग ब्लाउज अच्छा लग सकता है

4081843283246349003558934549003395066672822n

मल्टीकलर ब्लाउज का सबसे अच्छा फायदा ये है कि वो किसी भी साड़ी के साथ पहना जा सकता है

3299921557426012705473413891621489923723462nTrendy Saree: प्रिंटिड से लेकर कॉन्ट्रास्ट तक…अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें ये ऑर्गेंजा साड़ियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।