Mira Rajput 23 साल की उम्र में एंटी एजिंग क्रीम के ऐड करने पर,इंटरनेट पर हुईं बुरी तरह ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mira Rajput 23 साल की उम्र में एंटी एजिंग क्रीम के ऐड करने पर,इंटरनेट पर हुईं बुरी तरह ट्रोल

बॉलीवुड के स्टार शाहिद कपूर की शादी दिल्ली की रहने वाली Mira Rajput से साल 2015 में हुई

बॉलीवुड के स्टार शाहिद कपूर की शादी दिल्ली की रहने वाली Mira Rajput से साल 2015 में हुई थी। जिसके बाद से ही अक्सर ये चर्चा होती रही कि Mira Rajput काफी जल्दी ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। यह बातें सिर्फ और सिर्फ अफवाह बनकर रह गई।

4 1533718840

लेकिन अपने दूसरे बच्चे के आने से पहले मीरा ने एक ब्यूटी प्रोडक्ट के एड के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू शुरू किया है।बता दें कि Mira Rajput ने एक्टिंग में तो नहीं लेकिन अपने एड फिल्मों में अब जरूर डेब्यू कर लिया है।

Screenshot 1 26

मीरा ने एंटी एजिंग क्रीम ब्रांड ओले के लिए अपना पहला एड किया है और इसका वीडियो उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। जबकि Mira Rajput का यह ऐड सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी नहीं पसंद आया। बता दें कि मीरा को 23 साल की उम्र में एंटी एजिंग क्रीम का एड करने के लिए ट्रोल किया गया है।

https://www.instagram.com/p/BmJgg1_no9W/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 इंस्टाग्राम अकाउंट  इस एड का वीडियो शेयर किया। जिसे 24 घंटों के अंदर 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसी वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, तुम सिर्फ 23 साल की हो और तुम्हें रिबॉर्न क्रीम की जरूरत है..शेम ऑन यॉर स्किन।

1 1533718749

एक अन्य यूजर ने लिखा, 23 साल की महिला एंटी एजिंग क्रीम का एड कर रही है, शर्मनाक। एक ट्रोल ने तो ये तक लिख दिया, कि अपनी 23 में एंटी एजिंग क्रीम की जरूरत है तो 40 में तो प्लास्टिग सर्जरी करवानी पड़ेगी। हालांकि ऐसा नहीं है कि Mira Rajput के इस एड पर सभी ने नेगेटिव रिएक्शन्स दिए हों। कुछ फैंस ने मीरा के काम की तारीफ भी की है।

2 1533718829 1

मीरा ने ओले ब्रांड के लिए किया ऐड

ओले के लिए किए गए ऐड में Mira Rajput कहती दिखती हैं कि प्रेग्नेंसी के कारण उनका ग्लो खत्म हो गया है। ‘मां बनने के बाद हम अपने आप को भूल जाते हैं। स्ट्रेस, रातों को जागना.. मेरा प्रेगनेंसी ग्लो एकदम खत्म हो गया था।’ इसके बाद मीरा बताती हैं कि कैसे ओले क्रीम के जरिये उनका ग्लो वापस आया।

Olay Mira 5 1

इस तरह से लोगों ने मीरा के विज्ञापन पर उन्हें किया ट्रोल

Screenshot 4 9

Screenshot 5 9

Screenshot 6 6

Screenshot 8 4

 

Screenshot 12 4

Screenshot 10 4

Screenshot 11 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।