मीरा राजपूत ने अपने देवर ईशान खट्टर से मांगी मिठाई, क्या जल्द ही घर में बजने वाली है शहनाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मीरा राजपूत ने अपने देवर ईशान खट्टर से मांगी मिठाई, क्या जल्द ही घर में बजने वाली है शहनाई

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। मीरा अपने देवर और

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भले ही कोई एक्ट्रेस ना हो
लेकिन उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। मीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव
रहती हैं। वह अपने पति शाहिद कपूर और अपनी फैमली के साथ तस्वीरें अपने फैंस के साथ
साझा करती रहती हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं।

1653549936 283068578 1177798042996847 3290254932788865627 n

मीरा अच्छी वाइफ, मां, बहु के अलावा बहुत अच्छी भाभी भी हैं। मीरा अपने देवर
और एक्टर ईशान खट्टर के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। उनका ये बॉन्ड सोशल
मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो में देखने को भी मिलता है। एक बार फिर मीरा ने अपने
देवर के साथ एक फोटो शेयर शेयर की है हालांकि इस बार वह अपने देवर की टांग खिचांई
करती दिखाई दे रही हैं।

1653549946 146492649 771808986876788 301218154595763991 n

दरअसल, मीरा राजपूत ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपनी और ईशान की एक सेल्फी शेयर
की हैं। सेल्फी में दोनों एक कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं। जहां ईशान ड्राइविंग
सीट पर दिख रहे हैं वहीं मीरा उनके बगल में पैसेंजर सीट पर बैठी हुई है। मीरा हाल
ही में अपनी दुबई यात्रा से लौटी है
, जबकि ईशान अपने भाई शाहिद
कपूर,
 अभिनेता कुणाल
खेमू और उनके दोस्तों के साथ यूरोप में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं।

1653549675 mira rajput ishaan khatter new car

मीरा ने अपनी
इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा
, “नई कार! लड्डू भी नहीं खिला। कृपया मुझे स्वस्थ ऊर्जा न दें। मीरा की स्टोरी देखने के बाद लग रहा है कि धड़क एक्टर ईशान खट्टर ने नई कार
खरीदी और उन्होंने इस खुशी में अपनी भाभी मीरा को अभी तक मिठाई तक नहीं खिलाई है।
इसी वजह से मीरा उनसे इस तरह शिकायत कर रही हैं।

1653549958 280321303 720602336050117 2259546334938788485 n

बता दें कि पिछले
महीने ही ईशान ने मीरा का एक वीडियो शेयर किया था
, जिसमें वह आइसक्रीम खाते
हुए हंसती नजर आ रही थीं। इससे पता चलता है कि दोनों भाभी-देवर के बीच बहुत ही प्यार
भरा रिश्ता है। दोनों दोस्तों की तरह एक साथ मस्ती करते हुए अपनी फोटो फैंस के साथ
भी शेयर करते हैं।

1653549967 251692603 345590410698407 8012507284672477271 n

वर्क फ्रंट की
बात करें तो ईशान खट्टर जल्द ही गुरमीत सिंह की फिल्म फोन भूत में दिखाई देंगे
, जिसमें कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल
में होंगे। उनके पास राजा मेनन की फिल्म पिप्पा भी पाइपलाइन में है
, जिसमें प्रियांशु पेन्युली और मृणाल ठाकुर लीड रोल में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।