मीरा ने पेश किया 16 ईयर चैलेंज, शेयर की शाहिद की 'तब और अब' की तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मीरा ने पेश किया 16 ईयर चैलेंज, शेयर की शाहिद की ‘तब और अब’ की तस्वीर

अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने शाहिद की एक ऐसी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें इन

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में जुटे है और इस फिल्म के ट्रेलर में उनके लुक और किरदार की काफी तारीफ भी की जा रही है। वहीँ मीरा राजपूत ने अपने पति शाहिद कपूर के लिए एक बार फिर अपना प्यार सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। 
1560513073 52117005 332899830664683 665613998576326272 n
अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने शाहिद की एक ऐसी तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें इन 16 सालों के दौरान शाहिद में हुए बदलाव को साफ तौर पर देखा जा सकता है। 
1560513090 61207825 2431620900206491 6218268337612460649 n
मीरा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ के एक दृश्य और शाहिद की आने वाली अगली फिल्म ‘कबीर सिंह’ के एक दृश्य को मिलाकर एक तस्वीर को शेयर किया है। 
1560513113 60518012 2348717648707605 6012465248587232322 n
इस तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने कुछ फायर ईमोजी के साथ लिखा : 16 ईयर चैलेंज। साल 2015 में मीरा और शाहिद की शादी हुई और इनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम हैं मीशा और जैन। 
1560513122 51736473 398298650980114 3141784599936115163 n
बॉलीवुड में काम की बात करे तो शाहिद फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। यह मशहूर तेलुगु हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी भी हैं। 
1560513131 60223166 2377441892299171 5223778428423974436 n
भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। इस रीमेक को संदीप वंगा ने लिखा और निर्देशित किया है। 
1560513137 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।