बॉलीवुड के क्यूट कपल शाहिद
और मीरा इन दिनों इटली में वेकेशन मना रहे हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
रहती है और फोटोज,वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इटली वेकेशन से मीरा ने पति शाहिद
कपूर की एक फोटो शेयर करते हुए उसे ऐसा कैप्शन दिया है कि पोस्ट सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है।
मीरा कपूर ने इंस्टाग्राम
पर पति शाहिद की फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए मीरा शाहिद का मजाक
बनाते हुए उन्हें लड़की बता रही हैं। फोटो में शाहिद अपने जूते के फीते बांधते नजर
आ रहे हैं। मीरा ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा कि ‘ए गर्ल हु लव्स हर शूज’ यानि कि एक लड़की जो अपने जूतों से प्यार करती है। शाहिद और मीरा सोशल मीडिया पर हमेशा एक दूसरे की टांग खीचंते नजर आते हैं।
फैंस को दोनों का ये अंदाज काफी पंसद है।
मीरा कपूर फिल्मों में नहीं
नजर आती है मगर लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती है। सोशल मीडिया पर मीरा के फालोवर्स
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। फैमिली के संग बिताए गए क्वालिटी टाइम की फोटोज मीरा सोशल
मीडिया पर साझा करती रहती है। इसके अलावा मीरा अपनी डेली रुटीन की विडियोज भी शेयर
करती हैं।
वहीं बात शाहिद कपूर की
करें तो जल्द ही शाहिद हमें अमेज़ॅन प्राइम
ओरिजिनल ‘फर्जी’ में दिखाई देंगे। इसके साथ ही शाहिद अली अब्बास जफर की
अनटाइटल्ड एक्शन मूवी की शूटिंग भी जल्द शुरु करेंगे।