मीरा ने सोशल मीडिया पर उड़ाया पति शाहिद कपूर का मजाक, फोटो देख नहीं रुकेगी हंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मीरा ने सोशल मीडिया पर उड़ाया पति शाहिद कपूर का मजाक, फोटो देख नहीं रुकेगी हंसी

मीरा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पति शाहिद की फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए मीरा

बॉलीवुड के क्यूट कपल शाहिद
और मीरा इन दिनों इटली में वेकेशन मना रहे हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
रहती है और फोटोज,वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इटली वेकेशन से मीरा ने पति शाहिद
कपूर की एक फोटो शेयर करते हुए उसे ऐसा कैप्शन दिया है कि पोस्ट सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है।

1656924569 शाहिद कपूर का कहना है कि वह पैसे खर्च करने

मीरा कपूर ने इंस्टाग्राम
पर पति शाहिद की फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए मीरा शाहिद का मजाक
बनाते हुए उन्हें लड़की बता रही हैं। फोटो में शाहिद अपने जूते के फीते बांधते नजर
आ रहे हैं। मीरा ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा कि
ए गर्ल हु लव्स हर शूजयानि कि एक लड़की जो अपने जूतों से प्यार करती है। शाहिद और मीरा सोशल मीडिया पर हमेशा एक दूसरे की टांग खीचंते नजर आते हैं।
फैंस को दोनों का ये अंदाज काफी पंसद है।

1656924592 wfwf

मीरा कपूर फिल्मों में नहीं
नजर आती है मगर लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती है। सोशल मीडिया पर मीरा के फालोवर्स
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। फैमिली के संग बिताए गए क्वालिटी टाइम की फोटोज मीरा सोशल
मीडिया पर साझा करती रहती है। इसके अलावा मीरा अपनी डेली रुटीन की विडियोज भी शेयर
करती हैं।

1656924605 article 2022411913151747717000

वहीं बात शाहिद कपूर की
करें तो जल्द ही शाहिद हमें
अमेज़ॅन प्राइम
ओरिजिनल
फर्जी में दिखाई देंगे। इसके साथ ही शाहिद अली अब्बास जफर की
अनटाइटल्ड एक्शन मूवी की शूटिंग भी जल्द शुरु करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।