मीरा कपूर ने शाहिद कपूर की पत्नी से हटकर एक अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि उनके ड्रेसिंग सेंस भी कमाल के हैं।
मीरा जो भी पहनती हैं, उसमें लाजवाब दिखती हैं। हाल के दिनों में मीरा ने बेहद प्यारी साड़ियां पहनी हैं, जो शादी के दिनों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं।
आइए नजर डालते हैं मीरा कपूर की वेडिंग इंस्पायर्ड 8 साड़ी लुक्स पर।
व्हाइट गोल्डन साड़ी
मीरा कपूर ने डिजाइनर अर्पिता मेहता और कुणाल की शादी में यह व्हाइट गोल्डन साड़ी पहनी थी। यह शिफॉन फैब्रिक में बनी साड़ी लग रही थी, और इसके साथ मीरा ने हैंड एम्ब्रॉइडरी वाली ब्लाउज को चुना।
आयवरी साड़ी
मीरा कपूर ने अपनी ननद साना कपूर की शादी में रितिका मीरचंदानी की इस प्री ड्रेप्ड साड़ी को पहना था, जिसका कलर आयवरी था। इस साड़ी पर रेशम और डोरी वर्क किया हुआ था।
ब्लश पिंक फ्लोरल साड़ी
मीरा कपूर ने एक फ्लोरल साड़ी पहनी थी, जिसके खूब चर्चे हुए थे। यह साड़ी अनीता डोंगरे लेबल की थी। इसे मीरा ने डायमंड ब्रेसलेट, पोलकी नेकपीस, सनग्लासेज और ब्लैक हैंडी बाग के साथ पेयर किया था।
पेस्टल पिंक साड़ी
मीरा कपूर ने जयंती रेड्डी लेबल की हेयरलूम साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया था। पूरी साड़ी प्लेन थी लेकिन साड़ी के बॉर्डर पर एम्ब्रॉइडरी के साथ कट वर्क डिजाइन बने हुए थे।
यलो सिल्क साड़ी
मीरा कपूर ने दिवाली के मौके पर यह यलो सिल्क साड़ी पहनी थी। इस साड़ी पर छोटे-छोटे फुल बनाए हुए थे और उस पर पिंक कलर के डॉट थे।