प्रिंसेस सुहाना और शाहरुख की इस तस्‍वीर पर फ‍िदा हुए लाखो लोग, अब तक आए 781,582 लाइक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रिंसेस सुहाना और शाहरुख की इस तस्‍वीर पर फ‍िदा हुए लाखो लोग, अब तक आए 781,582 लाइक्स

NULL

बॉलीवुड के जितने स्टार खुद मशहूर है उतने ही उनके बच्चे सुर्खिंयो में बने रहतें है। किंग खान के तीनों बच्चों में सुहाना लाइम लाइट के आगे आना कम पसंद करती है। लेकिन वहीं अभी कुछ समय पहले ही सुहाना अपने पिता के साथ अपनी ड्रेस के कारण चर्चाओं में बनी हुर्ई थी इससे पहले शाहरुख की बीबी गौरी खान द्वारा डिजाइन किए गए मुंबई में रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग के दौरान भी वे पिता के साथ काफी सुर्खियों में आई थीं।

1 165

बांद्रा में रेस्टोरेंट की ऑपनिंग सेरेमनी के दौरान कई बॉलीवुड स्टार्स देखने को मिले। लेकिन सबकी निगाहें शाहरुख संग उनकी बेटी पर टिकी रहीं। और एक बार फिर से अपने पापा के साथ सुहाना तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अभी हाल ही में शाहरुख ने अपनी एक फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह अपनी ऐंजल सुहाना के साथ दिखाई दिए हैं।

1 162

शाहरुख ने अपनी यह तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा-  ‘When the little one goes back to school & there is nobody to point out that u r using too many filters!’

1 173

आपको बता दें की सुहाना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्कूल डेज की फोटो शेयर की है और लिखा है Tb suhana with team football in drumbai ambani internasional school #DAIS #liking #likeforfollow #likeforlike #like4like #live #liverpool #suhanakhan #shahrukhkhan #gaurikhan #2014

1 163

किंग खान का इस तस्वीर को शेयर करना क्या पता इस बात का इशारा हो सकता है कि वह बहुत ही जल्द अपनी नन्हीं परी को बड़े पर्दे पर लांच करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि अभी तक शाहरुख और सुहाना की इस तस्वीर को करीब 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और वहीं बहुत लोग इसे शेयर भी कर चुकें हैं।

1 164

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।