लाखों लड़कियां मरती हैं पाकिस्तान के इस एक्टर की पर्सनालिटी पर, मिली थी भारत छोड़ने की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाखों लड़कियां मरती हैं पाकिस्तान के इस एक्टर की पर्सनालिटी पर, मिली थी भारत छोड़ने की धमकी

NULL

पाकिस्तान के मशहूर एक्टर फवाद खान ने कल अपना 36 वां बर्थडे मनाया है। फवाद खान जितने पाकिस्तान में पॉपुलर हैं उतने ही वह भारत में भी मशहूर हैं। फवाद खान के लुक्स की इंडियन फैंस की दीवानगी देखने वाली है। फवाद खान ने अपना बॉलीवुड में भी सिक्का जमाया हुआ है।

actor Fawad Khan

पाकिस्तान के हिट एक्टर्स की लिस्ट में फवाद खान का नाम आता है। बॉॅलीवुड के जाने-माने डायरक्टर करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर चुके हैं। फवाद खान को इस फिल्म में भी सबने ही पंसद किया था। बता दें कि बॉलीवुड में फवाद खान ने डेब्यू फिल्म ‘खूबसूरत’ से किया था।

actor Fawad Khan

इस फिल्म में फवाद के साथ सोनम कपूर नजर आई थीं। फवाद खान ने इस फिल्म के बाद फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में भी काम किया है और इस फिल्म में फवाद ने बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था।

kapoor & sons

फवाद ने अपनी हर फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। फवाद को पाकिस्तान में टीवी सीरियल हमसफर से पहचान मिली थी। फवाद के साथ इस सीरियल में माहिरा खान नजर आई थीं।

humsafar

माहिरा खान में पाकिस्तान की जानी-मानी एक्टर्स हैं और उन्होंने भी बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से डेब्यू किया है।

raees

भारत में साल 2016 में पाकिस्तान के एक्ट्रर्स को बैन कर दिया गया था जिसकी वजह से फवाद खान को बाकी एक्टर्स की ही तरह भारत छोडऩा पड़ गया था और वह वापस पाकिस्तान चले गए थे। महाराष्ट्र की नवनिर्माण सेना ने फवाद को धमकी भी दी थी। इस मामले के बाद से ही फवाद खान ने भारतीय फिल्मों से दूरी बना ली है।

Pakistan actors

फवाद ने नवंबर 2005 में अपनी बचपन की दोस्त सदफ से शादी रचाई थी। हाल ही में फवाद खान के नए लुक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन तस्वीरों में से एक तस्वीर हैं जिसमें वह पत्नी सदफ और दो बच्चों अयान, इलयाना के साथ नजर आए थे।

Fawad Khan

बता दें कि आजकल फवाद खान पाकिस्तान में फिल्मों और टीवी शोज में भी व्यस्त हैं। फवाद खान अपना बाकि का समय अपने परिवार के साथ बिताते हैं। फवाद की फैन फोल्लोविंग पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी बहुत है।

Fawad Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।