करोड़पति डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खोला दिल का राज, आखिर क्यों नहीं कर रहे शादी Millionaire Designer Manish Malhotra Reveals The Secret Of His Heart, Why Is He Not Getting Married?
Girl in a jacket

करोड़पति डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खोला दिल का राज, आखिर क्यों नहीं कर रहे शादी

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़ों की बात तो हर कोई करता है सभी जानना चाहते होंगे कि आखिर उन्होंने कई शादियों के लिए कपड़े डिजाइन किए तो खुद का घर क्यों नहीं बसाया। शादी के आउटफिट मनीष मल्होत्रा डिजाइन करें ये लगभग हर लड़की का सपना होता है, एक मात्र ऐसे फैशन डिजाइनर हैं जिनका नाम सिर्फ फैशन इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि आम लोगों की जुबां पर भी रहता है हालही में उन्होंने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की, साथ ही उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ से जुड़े निर्णय पर भी बात रखी थी। शादी नहीं करने के फैसले को सही बताते हुए वो कहते हैं कि ‘उस वक्त मैंने यही सोचा कि मैं अपने अकेलेपन में ज्यादा खुश हूं। देश के नामी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का सफलता तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा है। उन्हें बुटीक में काम करते हुए सिर्फ 500 रुपये ही सैलरी मिलती थी। वह घंटों बैठकर लगातार स्कैच बनाते रहते थे 25 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक मिला था। आज बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अपने खास दिन पर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ब्राइडल आउटफिट पहनना ही पसंद करती हैं

image 3291025 2 image 1443179 image 4224630 1 image 1157542 1 image 3536720 image 4396393 1 image 1896505 1 image 5386685 1 image 8859014 image 1536054 image 1837297 image 2518836 1 image 5562277 image 4575701 1 image 387615 image 3366045 1 image 5247402 image 3475051 1 image 6805253 image 1487021 1

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।