मिलिंद सोमन से पूछा गया कम उम्र की पार्टनर पर सवाल, बोले - कम उम्र की लाइफ पार्टनर से नहीं पड़ता फर्क - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिलिंद सोमन से पूछा गया कम उम्र की पार्टनर पर सवाल, बोले – कम उम्र की लाइफ पार्टनर से नहीं पड़ता फर्क

मिलिंद सोमन ने 26 साल छोटी अंकिता से शादी की तो उनका एज-गैप सुर्खियों में था। अब कम

बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों शादी के बाद से सुर्खियों में रहते हैं। दरअसल, दोनों के बीच के उम्र के फासले पर लोग अक्सर बात करते हैं। मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी की उम्र में करीब 26 साल का अंतर है। हाल ही में उन्होंने रिलेशनशिप पर नजरिया पेश किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि छोटी उम्र का पार्टनर हो तो क्या लॉयल रहने के चांसेज ज्यादा रहते हैं? इस पर मिलिंद सोमन ने सटीक जवाब दिया है।
1610788321 milind soman and ankita konwar
मिलिंद सोमन अपनी वाइफ अंकिता कोंवर के साथ बढ़िया जिंदगी बिता रहे हैं। इसकी झलक दोनों के इंस्टाग्राम पर भी दिखाई देती है। दिए एक इंटरव्यू में छोटी उम्र के पार्टनर के साथ वफादार रहने के बारे में सवाल किया गया। मिलिंद ने जवाब दिया, मुझे लगता है कि यह व्यक्ति पर निर्भर करता है, और इस पर भी कि आपके लिए क्या मायने रखता है। रिलेशनशिप का मतलब सिर्फ सेक्स ही नहीं होता, रिलेशनशिप ज्यादा अहमियत रखता है। नजदीकी जरूरी है। गर्मजोशी अहम, है, शेयरिंग इम्पॉर्टेंट है। अगर आपके रिलेशनशिप में ये सब नहीं है तो आप गलत रिश्ते में हैं।
1610788329 milind soman
मिलिंद ने बताया, आपके बीच बढ़िया शारीरिक संबंध हो सकते हैं लेकिन ये रिश्ता नहीं। मुझे लगता है, लोग तब धोखा देते हैं जब उन्हें जिंदगी जीने के लिए जरूरी इमोशनल सपोर्ट नहीं मिलता। अंकिता को भी यह जवाब काफी पसंद आया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साथ में लिखा है कि मुझे सवाल नहीं पता लेकिन जवाब एकदम लॉजिकल और सटीक है।
1610788411 d90d689f dcce 450e 8102 aed8dc9d9fc9
मिलिंद और अंकिता ने साल 2018 में शादी की थी। दोनों ही फिटनेस लवर्स हैं और साथ में एक्सरसाइज करते हैं। 
इससे पहले भी मिलिंद ने अंकिता के साथ अपने उम्र के फासले को लेकर कहा था कि ये उतना ही डिफ्रेंस है जितना मेरी और मां के उम्र में है। उन्होंने दो टूक कहा था कि वैसे सोसाइटी ने ये डिफ्रेंस बनाए हैं। मुझे लगता है सबको हक है कि वो अपने पार्टनर को चुनें। सोसाइटी की वजह से फैसले मत लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।