मिलिंद सोमन पत्नी और मां संग गए शिव मंदिर, एक्टर ने रास्ते में पड़ा हुआ कचरा उठाया, फैंस से कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिलिंद सोमन पत्नी और मां संग गए शिव मंदिर, एक्टर ने रास्ते में पड़ा हुआ कचरा उठाया, फैंस से कही ये बात

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर वह

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपने फिटनेस फ्रिक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि कुछ दिन पहले न्यूड तस्वीर के कारण वह चर्चा का विषय बने रहे थे। इसी बीच मिलिंद सोमन ने अब अपनी नई तस्वीर शेयर की है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। मिलिंग इस तस्वीर में कूड़ा उठाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर मिलिंद की यह तस्वीर वायरल हो रही है। 
1605602897 7
बता दें कि, शिव मंदिर पत्नी अंकिता कोंवर और मां उषा सोमन संग मिलिंद सोमन गए थे। इंस्टाग्राम पर मिलिंद सोमन ने अपने इस यात्रा की तस्वीर शेयर की थी। मिलिंद ने इस पोस्ट के साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्‍शन भी लिखा। मिलिंद सोमन ने अपनी पोस्ट में लिखा कि रास्ते में पड़े कूड़े-कचरे को उन्होंने हटाया। 
1605602945 8
अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए मिलिंद सोमन ने कैप्‍शन में लिखा, आज शिव मंदिर के छोटे से ट्रेक पर अंकिता और मां के साथ। इसे और मजेदार बनाने के लिए और भगवान को सम्मान देने के लिए मैंने रास्ते में पड़े ज्यादा से ज्यादा कूड़े और कचरे को उठाया। केयरटेकर ने बताया कि चूंकि कूड़ेदान से कचरे को बंदर बाहर निकालकर फेंक देते थे, ऐसे में यहां कूड़ेदान नहीं है और कूड़े को जंगल में जला दिया जाता है।

मिलिंद ने अपनी इस पोस्ट में आगे कहा, बिंदू नंबर एक- मुझे सच में लगता है कि वह वक्त आ गया है जब हम बंदरों से ज्यादा स्मार्ट हों। बिंदू नंबर दो- खाद्य कंपनियों को असल में बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग करने की शुरुआत कर देनी चाहिए ताकि ज्यादा लोग जंक अपराध बोध से मुक्त होकर खा सकें। दर्शकों केे मिलिंद सोमन का यह पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है। 
1605603016 9
सोशल मीडिया यूजर्स और मिलिंद सोमन के फैन्स को उनकी यह पोसट काफी पसंद आ रही है। इस पोस्ट पर दर्शकाें ने अपने रिएक्‍शन्स दिए हें। मिलिंद सोमन द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में एक तस्वीर में कूड़ा उनके हाथों में नजर आ रहा है। जबकि दूसरी तस्वीर भगवान शिव के मंदिर की है। वहीं मिलिंद सोमन मां उषा सोमन और पत्नी अंकिता कोंवर संग अंतिम और तीसरी तस्वीर में नजर आ रहे हें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।