Aamir के सपोर्ट में खुलकर उतरे Milind Soman, 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' को लेकर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aamir के सपोर्ट में खुलकर उतरे Milind Soman, ‘बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉयकॉट की मांग चल रही है। इस

आमिर खान की मच-अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
मगर फिल्म की रिलीज से कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर मूवी को बायकॉट करने की
मांग उठने लगी है। इस वजह से फिल्म मेकर्स और सुपरस्टार आमिर खान परेशान है, इसी
के चलते आमिर ने हाल ही में सभी से अपनी फिल्म का बहिष्कार न करने की अपील भी की।

Follow Aamir Khan Productions's (@AKPPL_Official) latest Tweets / Twitter

आमिर ने लोगों से अनुरोध करने के साथ उनके सामने अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखने की कोशिश
भी की। इसके बावजूद ट्विटर पर
बायकॉट लाल सिंह
चड्ढा
ट्रेंड होना बंद नहीं
हुआ। सुपरस्टार की फिल्म के बहिष्कार करने की मांग बढ़ने के बाद फिल्म इंडस्ट्री
के लोग उनके समर्थन में उतर आए है। आमिर की फिल्म का सपोर्ट करते हुए एक्टर और
मॉडल मिलिंद सोमन सोशल मीडिया ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Actor Milind Soman starts marathon run from Mumbai to Kevadia | Cities  News,The Indian Express

दरअसल, मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने ट्वीटर पर ट्वीट कर ट्रोलर्स को करारा
जवाब दिया है।
अभिनेता ने लाल सिंह चड्ढाऔर आमिर खानका समर्थन करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म को नहीं रोक सकते। एक्टर का यह ट्वीट सोशल
मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ आमिर खान के फैंस अभिनेता के इस
ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ ट्रोल्स मिलिंद सोमन के ट्वीट पर कमेंट कर आमिर को ट्रोल करने
लगे। नेटिजन्स  सोशल मीडिया पर आमिर खान की
2014 में आई फिल्म
पीकेके सीन्स शेयर करने लगे
और फिल्म में कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए आमिर खान पर
निशाना साधने लगे। इसके अलावा आमिर का वह पुराना बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें
उन्होंने कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है।

1659505215 screenshot 1

1659505221 screenshot 2

1659505228 screenshot 3

बता दें कि हाल ही में इंटरव्यू के दौरान जब आमिर खान से सोशल मीडिया पर उनकी
फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग पर सवाल पूछा गया तो सुपरस्टार ने
जवाब देते हुए कहा,
ये बॉयकॉट बॉलीवुड…
बॉयकॉट आमिर खान… बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा… मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है
कि क्योंकि बहुत से लोग जो ऐसा कह रहा हैं उन्हें लगता है कि मुझे अपने देश भारत
से प्यार नहीं है।

Throwback to when Aamir Khan said he doesn't charge 'a single rupee' for  his films

उन्होंने आगे कहा, वे अपने मन में ऐसा सोचते हैं जोकि झूठ है। मैं वास्तव में
अपने देश को प्यार करता हूं… और मैं ऐसा ही हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ
लोगों को मेरे बारे में ऐसा लगता है। मैं सभी को यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि
ऐसा कुछ नहीं है
, इसलिए प्लीज मेरी फिल्म
का बॉयकॉट मत कीजिए और फिल्म को देखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।