आमिर खान की मच-अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
मगर फिल्म की रिलीज से कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर मूवी को बायकॉट करने की
मांग उठने लगी है। इस वजह से फिल्म मेकर्स और सुपरस्टार आमिर खान परेशान है, इसी
के चलते आमिर ने हाल ही में सभी से अपनी फिल्म का बहिष्कार न करने की अपील भी की।
आमिर ने लोगों से अनुरोध करने के साथ उनके सामने अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखने की कोशिश
भी की। इसके बावजूद ट्विटर पर ‘बायकॉट लाल सिंह
चड्ढा‘ ट्रेंड होना बंद नहीं
हुआ। सुपरस्टार की फिल्म के बहिष्कार करने की मांग बढ़ने के बाद फिल्म इंडस्ट्री
के लोग उनके समर्थन में उतर आए है। आमिर की फिल्म का सपोर्ट करते हुए एक्टर और
मॉडल मिलिंद सोमन सोशल मीडिया ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल, मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने ट्वीटर पर ट्वीट कर ट्रोलर्स को करारा
जवाब दिया है। अभिनेता ने ‘लाल सिंह चड्ढा‘ और ‘आमिर खान‘ का समर्थन करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म को नहीं रोक सकते।‘ एक्टर का यह ट्वीट सोशल
मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक तरफ आमिर खान के फैंस अभिनेता के इस
ट्वीट को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर भी कर रहे हैं।
Trolls can’t stop a good film 🙂
— Milind Usha Soman (@milindrunning) August 2, 2022
वहीं दूसरी तरफ ट्रोल्स मिलिंद सोमन के ट्वीट पर कमेंट कर आमिर को ट्रोल करने
लगे। नेटिजन्स सोशल मीडिया पर आमिर खान की
2014 में आई फिल्म ‘पीके‘ के सीन्स शेयर करने लगे
और फिल्म में कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए आमिर खान पर
निशाना साधने लगे। इसके अलावा आमिर का वह पुराना बयान भी वायरल हो रहा है जिसमें
उन्होंने कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है।
बता दें कि हाल ही में इंटरव्यू के दौरान जब आमिर खान से सोशल मीडिया पर उनकी
फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग पर सवाल पूछा गया तो सुपरस्टार ने
जवाब देते हुए कहा, ‘ये बॉयकॉट बॉलीवुड…
बॉयकॉट आमिर खान… बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा… मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है
कि क्योंकि बहुत से लोग जो ऐसा कह रहा हैं उन्हें लगता है कि मुझे अपने देश भारत
से प्यार नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वे अपने मन में ऐसा सोचते हैं जोकि झूठ है। मैं वास्तव में
अपने देश को प्यार करता हूं… और मैं ऐसा ही हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ
लोगों को मेरे बारे में ऐसा लगता है। मैं सभी को यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि
ऐसा कुछ नहीं है, इसलिए प्लीज मेरी फिल्म
का बॉयकॉट मत कीजिए और फिल्म को देखिए।‘