Milind Soman At Mahakumbh: मिलिंद सोमन ने पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Milind Soman At Mahakumbh: मिलिंद सोमन ने पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी

4747719251848781338701679993275685632912642n

एक्टर मिलिंद सोमन ने भी महाकुंभ मेले में जाकर आस्था की डुबकी लगाई है, वे अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं

475575851184878135730167996509584021858555917n

महाकुंभ पहुंचे मिलिंद सोमन पीले रंग की धोती पहने, गले में रुद्राक्ष की माला पहने और हाथ में कलश लिए दिखाई दिए

475477732184851625330176442598897068101558634n

वहीं उनकी पत्नी अंकिता कुंवर रेड कलर के प्रिंटेड सूट में सिंपल लुक में दिखीं, उन्होंने अपना सिर लाल रंग के दुपट्टे से ढका हुआ था

475742773184878134320167997439482332246939296n

माथे पर लाल तिलक और चंदन लगाए अंकिता कैमरे को पोज करती नजर आईं, इस दौरान उनके हाथ में भी कलश दिखाई दिया

47564755118487813306016799541618323256808999n

महाकुंभ पहुंचे मिलिंद और अंकिता ने संगम में डुबकी भी लगाई, दोनों ने वहां पूजा-अर्चना की

4747719251848781338701679993275685632912642n

कपल ने हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम किया, अंकिता ने ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और एक भक्ति से भरपूर कैप्शन लिखा है

475711072184878133150167995103667297101586098n

अंकिता ने लिखा- ‘ये बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि इस समय मेरा दिल कितना भरा हुआ है, महाकुंभ में आने का मौका मिलना और वो भी मौनी अमावस्या के शुभ मुहूर्त पर मेरी समझ से परे है’

475546948184851624910176446703830915037020026n

अंकिता ने आगे लिखा- ‘ये वो पल हैं जो आपको हमारे बेहद महत्वहीन अस्तित्व की अहमियत का एहसास कराते हैं. मेरी संवेदना उन लोगों के लिए है जिन्होंने कल रात अपने प्रियजनों को खो दिया, हम सभी को हमारी प्रार्थनाओं से शांति मिले, हर हर महादेव

4507914904936871598563578751860573727817622n 1Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर पहनें ये येलो आउटफिट, सिंपल लुक भी लगेगा गॉर्जियस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।