हाल ही में पाकिस्तान में जाकर एक शादी में परफॉर्म करने वाले मशहूर सिंगर मीका सिंह फेडरेशन (FWICE) की गाज गिरी और उन्हें बैन कर दिया गया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी मीका सिंह को लोगों ने जबरदस्त लताड़ लगाई। अब मीका ने फेडरेशन और देश से माफ़ी मांग ली है लेकिन उन्होंने दुसरे सिंगर्स पर भी निशाना साधा है।
मीका सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में सिंगर सोनू निगम और नेहा कक्कड़ पर भी पाकिस्तान में परफॉर्म करने का आरोप लगाया है। ये प्रेस कांफ्रेंस फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन ने आयोजित की थी। इस प्रेस कांफ्रेंस में मीका ने अपने पाकिस्तान में परफॉरमेंस को लेकर सफाई दी।
मीका का कहना है कि वो कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पहले 3 अगस्त को पाकिस्तान गए थे जबकि सारा मामला 5 अगस्त के बाद शुरू हुआ। वो अपने गलती के लिए माफ़ी मांगते है और इस वजह लोगों को भी ठेस पहुंची है वो उन्हें माफ़ कर दें। साथ ही मीका ने कहा उन्हें सरकार ने वीज़ा दिया, इसलिए पाकिस्तान जा सके।
मीडिया के तीखे सवालों के सामने मीका सिंह का कहना था दो महीने पहले नेहा कक्कड़ भी पाकिस्तान में जाकर आतिफ असलम के साथ परफॉर्म करके आयी है। इससे पहले आतिफ असलम ने सोनू निगम को भी बुलाया था और उन्होंने भी जाकर पाकिस्तान में परफॉर्म किया था। लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं कहा और ना ही मीडिया ने इसे उठाया।
मीका ने ये आरोप भी लगाया कि उनके नाम को बेवजह उछाला पब्लिसिटी के लिए ये काम किया गया। साथ ही मीका ने कहा की बॉलीवुड में अपने सिंगर्स को उतना काम नहीं मिल रहा जितना पाकिस्तानी सिंगर्स को मिल रहा है।
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आ गयी है। पाकिस्तान की सरकार के अलावा पाकिस्तानी कलाकार भी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते है।