Mika Singh की स्टेज परफॉर्मेंस से Nussrat ने कहा, बशीरहाट के लोग वाकई आपके गाने के... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mika Singh की स्टेज परफॉर्मेंस से Nussrat ने कहा, बशीरहाट के लोग वाकई आपके गाने के…

हाल ही में मिक्का कोलकाता के बशीर हाट में परफॉर्म करने गए थे। जहां उनका स्वागत करने नुसरत

मीका सिंह अपने रैप और सांग्स के चलते काफी चर्चाओं में रहते है आए दिन मिक्का सुर्खियों में बने रहते है बता दे, हाल ही में मिक्का कोलकाता के बशीर हाट में परफॉर्म करने गए थे। जहां उनका स्वागत करने नुसरत बशीरहाट पहुंची, वहां उन्होंने मीका का वेलकम ही नहीं किया बल्कि मिक्का के गाने पर डांस भी किया। जिसके बाद शो के दौरान मिक्का ने साफ़ कह डाला  इतना फिट सांसद मैंने पहले नहीं देखा! 
1676705758 309218922 802758761045622 4511589807104851495 n
जिसके बाद यह कहते हुए उन्होंने अंग्रेजी में गाना शुरू कर दिया, “पागल, मैं पागल हूं बेबी, मैं तुम्हारे प्यार में पागल हूं”। इसके बाद नुसरत भी मिक्का की तारीफ करने से पीछे नहीं हटी। नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘बशीरहाट के लोग वाकई आपके गाने के दीवाने हो गए हैं। आप को बहुत – बहुत प्यार।” संयोग से एक तरफ नुसरत तो दूसरी तरफ रितुपर्णा, बंगाली खूबसूरती को मेल से उनके फैंस काफी खुश नजर आए।
1676705767 316654213 147939834649082 8516930943619554021 n
बता दे, हाल ही में मिक्का सिंह को एक मॉडल से छेड़ छाड़ के आरोप से बरी किया गया था, जुलाई 2016 में वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने मॉडल ने की शिकायत की थी कि सिंगर ने मॉडलिंग असाइनमेंट और फिल्मों में काम करने का वादा किया था, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया था।

वही मीका सिंह को 19 जनवरी को बरी कर दिया गया, क्योंकि मॉडल ने अदालत को बताया कि वह मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। वही सिंगर के खिलाफ लगाए गए आरोप को साबित करने के लिए कोई और सबूत पेश नहीं कर पाया जिसके चलते उनको रिहा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।