मीका सिंह ने चुन ली अपनी वोटी, क्या अब सच मे होगी मीका और आकांक्षा पुरी की शादी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मीका सिंह ने चुन ली अपनी वोटी, क्या अब सच मे होगी मीका और आकांक्षा पुरी की शादी?

मीका सिंह का स्वयंवर आखिरकार हो ही गया। मीका सिंह ने अपने लिए वोटी चुन ही ली। 2

मीका सिंह का स्वयंवर आखिरकार हो ही गया। मीका सिंह ने अपने लिए वोटी चुन ही ली। 2 महीने तक चले सफर के बाद सिंगर मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपना हमसफर बनाने का फैसला किया है। शो ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। पिछले दो महीने से चल रहे इस शो में मीका सिंह ने अपनी अच्छी दोस्त और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को अपना हमसफर चुन लिया है। 
1658738846 294338185 600525044822925 5759945679496306136 n
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के फाइनल राउंड में आकांक्षा पुरी ने प्रांतिका दास और नीत महल को हराकर मीका के दिल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। मीका सिंह ने महसूस किया कि आकांक्षा उन्हें सबसे अच्छी तरह और सबसे करीब से जानती हैं। इसका एक कारण ये भी है कि आकांक्षा पुरी और मीका सिंह लंबे वक्त तक दोस्त रह चुके हैं। 
1658738858 mika singh the launch of his show swayamvar mika di vohti 164811846840
ता दें कि जब स्वयंवर में आकांक्षा पुरी की एंट्री हुई तभी काफी हद तक ये साफ हो गया था कि शायद वही इस शो को जीतेंगी। आकांक्षा पुरी के शो में आने से बाकी कंटेस्टेंट बैकफुट पर नजर आई थीं। हालांकि मीका सिंह ने स्टेज पर आकांक्षा से शादी नहीं की लेकिन उन्होंने उनके गले में माला डालकर ये जाहिर कर दिया कि वही उनकी फाइनल चॉइज हैं।
1658738875 mika singh akanksha puri 1658727385473 1658727385664 1658727385664
रिपोर्ट के मुताबिक, मीका सिंह ने सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले कैमरों की चकाचौंध से दूर आकांक्षा के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताने का वक्त मांगा है। 
1658738889 295404410 1541530609645387 6287432578328351067 n
मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी के परिवार से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि मीका सिंह और आकांक्षा पिछले 13-14 सालों से दोस्त रहे हैं और एक्ट्रेस बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।