Mika Singh ने खड़ी की दोस्ती की नई मिसाल, एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया लोग बोले- 'दोस्त हो तो...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mika Singh ने खड़ी की दोस्ती की नई मिसाल, एक बार फिर कुछ ऐसा कर दिखाया लोग बोले- ‘दोस्त हो तो…’

मीका सिंह के खास दोस्त कंवलजीत सिंह का हाल ही में बर्थडे था ऐसे में इस मौके पर

सिंगर मिका सिंह इन दिनों दोस्ती की मिसाल बने हुए हैं उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि हर कोई कह रहा है दोस्त हो तो मिका सिंह जैसा जी हां हाल ही में दोस्ती की मिसाल बने मीका सिंह ने अपने दोस्त को उसके बर्थडे पर कुछ ऐसा गिफ्ट कर दिया है जिसके बाद सभी लोग चौक गए हैं शायद ये खबर आपको भी चौंका दें तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मीका सिंह ने दोस्ती के नाम क्या चीज कर दी। 
1692421315 [image] 755684
दरअसल मीका सिंह के खास दोस्त कंवलजीत सिंह का हाल ही में बर्थडे था ऐसे में इस मौके पर मिका ने उन्हें गिफ्ट में मुंबई और दिल्ली में करोड़ों रुपए के दो बंगले दिए हैं यह खबर सामने आते ही मीका सिंह खूब तारीफें बटोरते हुए दिखाई दे रहे हैं सोशल मीडिया पर भी इस खबर ने सनसनी मचाई हुई है।मीका सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं जब से यह खबर सामने आई कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड कंवलजीत को गिफ्ट में मुंबई और दिल्ली में चार-चार करोड़ के दो फ्लैट गिफ्ट कर दिए हैं और इस खबर के सामने आते ही सिगंर सोोशल मीडिया पर खास तारीफें बटोर रहे हैं।
1692421336 [image] 4923899
1692421344 [image] 787240
बता दे, इससे पहले भी मीका सिंह दोस्ती की मिसाल बने हैं और अपने दोस्त को मर्सिडीज़ कार गिफ्ट में दी थी जिसकी कीमत ₹80 लाख रुपए बताई गई थी अब एक बार फिर मीका सिंह ने एक लग्जरी गिफ्ट अपने दोस्त को देखकर दोस्ती की नई मिसाल खड़ी कर दी है कि उनकी दोस्ती सबसे अलग और सबसे निराली है।
1692421362 [image] 3651573
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मिक्का सिंह कूल 97 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सिंगर दुनिया भर में लाइव कंसर्ट से सिंगिंग कर मोटी रकम हासिल कर लेते हैं।तो वहीं टीवी रियलिटी शोस  से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं सिंगर के गाने के एक गाने के लिए 15 लाख रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं उनके सोलो एल्बम भी सुपरहिट साबित होते हैं और स्टेज प्रोग्राम के लिए उनकी फीस 30 से ₹50 लाख दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।