एक्स-एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने पोर्न इंडस्ट्री से हुई कमाई का किया खुलासा, फैंस रह गए हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्स-एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने पोर्न इंडस्ट्री से हुई कमाई का किया खुलासा, फैंस रह गए हैरान

एक्स-एडल्ट स्टार मिया खलीफा वैसे तो आये दिन सुरर्खियों में रहती है पर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा

एक्स-एडल्ट स्टार मिया खलीफा वैसे तो आये दिन सुरर्खियों में रहती है पर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसपर उनके फैंस को भी विश्वास नहीं हो रहा है। मिया खलीफा ने पोर्न इंडस्ट्री से होने वाली कमाई का खुलासा किया है जिसे फैंस झूठ मान रहे है। 
1565784679 mia khalifa (1)
मिया खलीफा ने दावा किया है कि पोर्न इंडस्ट्री से उन्हें सिर्फ 8.5 लाख रुपये मिले है जबकि मिया एक वक्त पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस रह चुकी है। मिया का कहना है जैसा लोग सोचते है वैसा कुछ भी नहीं है। 
1565784686 mia khalifa (2)
पोर्न इंडस्ट्री में काम करते वक्त मिया खलीफा लगातार चर्चा में रही और एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की एडल्ट फिल्मों की वजह से जान से मारने की धमकियां भी दी गई थीं। मिया का कहना है कि लोगों को लगता है कि उन्होंने पोर्न फिल्मों से करोड़ों की कमाई की है पर ऐसा कुछ भी नहीं है। 
1565784692 mia khalifa (3)
मिया का दावा करते हुए कहा कि वो करीब पांच साल पहले ही एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर चुकी थी पर तब उन्हें सामान्य नौकरी ढूंढने में काफी मुश्किल हुई।  उन्होंने बताया कि एडल्ट इंडस्ट्री छोड़ने के बाद का वक्त उनके लिए डरावना और मुश्किलों भरा समय था। 
1565784699 mia khalifa (4)
हालांकि फैंस मिया की कमाई के खुलासे को झूठ मान रहे है और इस दावे को स्वीकार नहीं कर पा रहे है पर मिया का कहना है कि  उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में जाने का कोई अफसोस नहीं है और जितना भी समय उन्होंने इस इंडस्ट्री में बिताया जो उनके जीवन का हिस्सा है। 
1565784718 mia khalifa (5)
फैंस ने जब मिया के दावों को झुठलाया तो मिया ने ट्वीट कर लिखा , ” ना तो उन्हें कभी पोर्न इंडस्ट्री से करोड़ों के ऑफर आये और ना ही उन्होंने कभी ऐसे ऑफर्स की उम्मीद की। में बस अपने बारे में और इंडस्ट्री के बारे में फैली अफवाहों को ठीक कर रही हूं। 
1565784724 mia khalifa (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।