एक्टर मोहन कपूर पर लगा MeToo, 15 साल की बच्ची को एक्टर ने भेजी थी अपनी न्यूड तस्वीर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर मोहन कपूर पर लगा MeToo, 15 साल की बच्ची को एक्टर ने भेजी थी अपनी न्यूड तस्वीर!

एक लड़की ने एक्टर पर MeToo लगाया है। ट्विटर का सहारा लेते हुए पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई।

पॉपुलर एक्टर मोहन कपूर पर हाल ही में एक बड़ा आरोप लगा है जिसके बाद सालों से कमाई उनकी इज्ज़त पर अब दाग लग गया। ये आरोप इतना संगीन है कि इसे सुन कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा कि मोहन कपूर ऐसा कुछ भी कर सकते हैं। आपको बता दें, एक लड़की ने एक्टर पर MeToo लगाया है। सोशल मीडिया के ज़रिए विक्टिम ने अपनी बात रखी और एक्टर पर ये घिनौना इल्ज़ाम लगाया।  
1669968755 jpg (5)
ट्विटर का सहारा लेते हुए पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई। इस लड़की का दावा है कि मोहन कपूर ने उसके साथ यौन शोषण किया है। दरअसल, मोहन कपूर पर इल्ज़ाम है कि उन्होंने एक नाबालिग लड़की को अपनी न्यूड तस्वीरें भेजी। अब इस पीड़िता ने सामने आकर अपने साथ हुए इस भयानक हादसे को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
1669968940 m2
इस लड़की ने लिखा, ‘जब मैं 14 साल की थी, तब मैं इस शो की एक्ट्रेस की फैन थी और हम दोस्त बन गए। उस समय मोहन कपूर जो उनके पार्टनर थे वो भी मेरे दोस्त बन गए। मैं इन दोनों की बिल्कुल अपने दूसरे पेरेंट्स की तरह इज्ज़त करती थी और उन्हें अपनी स्ट्रेस्फुल लाइफ के बारे में बताती थी। लेकिन मोहन कपूर ने मेरा फायदा उठाया।’
1669968855 m1
पीड़ित लड़की ने आगे लिखा, ‘हम लगातार बात करते थे जबतक मैंने ये नोटिस नहीं किया कि उन्होंने मुझसे फ़्लर्ट करना शुरू कर दिया है। फिर जब मैं 15 साल की थी तो मोहन कपूर ने अपनी न्यूड फोटो मुझे भेजीं। वो बिना रुके माफी मांगते रहे और डिप्रेस्ड थे… मैंने उन्हें माफ कर दिया। लेकिन उसके बाद वो मुझे हैरास करते चले गए….’ 
1669968784 mohan kapoor
‘उन्होंने ऐसी चीज़े कही जैसे वो मुझसे कैसे प्यार करते हैं, मुझसे शादी करना चाहते हैं, चाहते थे कि मैं उनके साथ बड़ी हो जाऊं और वो मेरे साथ सोने के लिए मेरे बड़े होने का इंतजार नहीं कर पा रहे। अब मुझे पता है कि मोहन कपूर मुझे तैयार कर रहे थे। उनकी पार्टनर जो अब उनकी एक्स हैं वो जानती थी कि वो किस तरह का आदमी था…। वो जानती थी कि वो मुझसे बात कर रहा है। जब मैं उनसे मिली, तो मैंने उसे सब कुछ बताया जो हो रहा था। 1 साल बाद मैंने उससे बात करना बंद कर दिया। मैं उस वक़्त डिप्रेशन में आ गई थी….’
1669968794 m3
1669968806 m4
1669968816 m5
‘मेरा डिप्रेशन और बढ़ गया और मैंने अपनी जान लेने की कोशिश की… मैं मोहन कपूर को कॉल करती रही… उन्होंने मेरे कॉल को जवाब नहीं दिया… और कई बार मुझे इसे खत्म करने के लिए कहा। फिर कहानी को पूरी तरह से मोड़कर मुझे बुरा इंसान दिखाने लगे… वो कहते रहे कि वो मुझ पर भरोसा नहीं कर सकते… आखिरी बार मैंने उनसे 2020 में बात की थी और मैं रो रही थी… उम्मीद है कि वो माफी मांगेंगे और अपने कारण हुए ट्रामा को समझेंगे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।