Movie Review : मेरी क्रिसमस
कलाकार : कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति, अश्विनी कालसेकर, राधिका आप्टे
लेखक : श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा लाधा सुरति, अनुकृति पांडे
निर्देशक :श्रीराम राघवन
निर्माता : रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय राउतराय, केवल गर्ग
रिलीज : 12 जनवरी, 2024
Merry Christmas Movie Review: श्रीराम राघवन निर्देशित ‘मेरी क्रिसमस’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में पहली बार कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इंडस्ट्री के 2024 के पहले डार्क-हॉर्स में से एक होगी। ये बदलापुरा और अंधाधुन जैसी सफल फिल्में देने के बाद, उम्मीदें हैं कि श्रीराम ‘मेरी क्रिसमस’ के साथ हैट्रिक लगाएंगे।
सस्पेंस से भरी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म शुरू से अंत तक काफी सस्पेंस से भरा हुआ हैं। जहां फिल्म में विजय और कटरीना की जोड़ी दर्शकों को खूब कंफ्यूज करने वाली हैं। वही अब फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन और फिल्म के स्टार कास्ट कटरीना और विजय सेतुपति की फैंस अब जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वही अब आज यानी शुक्रवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया था। उन्होंने इसे एक “एंटरटेनिंग” थ्रिलर कहा और कहा कि श्रीराम राघवन के निर्देशन में कैटरीना कैफ “शानदार” हैं। उन्होंने विजय सेतुपति की सराहना करते हुए, मेंशन किया कि अभिनेता “शानदार” हैं और फिल्म उन्होंने गजब की एक्टिंग की है।
जबरदस्त है फिल्म के स्टार कास्ट
फिल्म में स्टार कास्ट की बात करे तो, कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत, मेरी क्रिसमस में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन, टीनू आनंद, राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू, राजेश विलियम्स और परी भी हैं। फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी कैमियो में नजर आएंगे। मैरी क्रिसमस का निर्माण रमेश तौरानी, जया तौरानी, संजय रौत्रे और केवल गर्ग द्वारा किया गया है।
‘मेरी क्रिसमस’ की टीम से जुडी हैं उम्मीदे
‘मेरी क्रिसमस’ को शुक्रवार को भारत में करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस थ्रिलर को 2 घंटे और 24 मिनट के रन टाइम के साथ यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है. फिलहाल हर किसी की निगाहें इसी पर टिकी हुई हैं।