मेरे साईं फेम टीवी एक्ट्रेस अनन्या सोनी की दोनों किडनी हुई फेल, लेकिन इलाज़ के लिए नहीं है पैसे ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मेरे साईं फेम टीवी एक्ट्रेस अनन्या सोनी की दोनों किडनी हुई फेल, लेकिन इलाज़ के लिए नहीं है पैसे !

मेरे साईं फेम टीवी एक्ट्रेस अनन्या सोनी को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस

मेरे साईं फेम टीवी एक्ट्रेस अनन्या सोनी को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस हॉस्पिटल में एडमिट है और उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही है । दरअसल, जब अनन्या ‘मेरे साईं’ के सेट पर शूटिंग कर रही थीं तो वो अचानक ही बेहोश हो गईं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब पता चला है कि एक्ट्रेस की किडनी फेल हो चुकी है। 
1664781647 292423248 1031453270821937 1360562916873477323 n
खुद एक्ट्रेस ने इस खबर को कंफर्म किया है। अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘डॉक्टर ने मुझे कहा है कि मेरी किडनी फेल हो गई है और मुझे अब डायलिसिस कराते रहना होगा। मेरी कंडीशन बहुत ही खराब है। अंधेरी ईस्ट के अस्पताल में भर्ती हो रही हूं। मेरे लिए प्रार्थना करिए। मेरे लिए लाइफ आसान नहीं रही है। ये टाइम आने वाला था पता था मुझे, लेकिन ये भी बीत जाएगा। मैं जल्द अपनी किडनी ट्रांसप्लांट करवाऊंगी। मैं डायलिसिस के बाद किडनी के लिए अप्लाई करने वाली हूं।’
1664781662 296189751 600868871627362 387074687817917504 n
एक्ट्रेस ने ये तो बता दिया है कि वो किस मुश्किल से जूझ रही है लेकिन अब ये भी खबर सामने आ रही है कि उनको फाइनेंसियल हेल्प की ज़रूरत है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की एक किडनी खराब हो गई है। अब उनकी किडनी को बदलना पड़ेगा। लेकिन अनाया सोनी के पिता ने ये भी बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वो अनाया का इलाज करवा सकें। आपको बता दे, अनाया सोनी ने 2021 में भी आर्थिक मदद मांगी थी। दरअसल, उन्होंने खुलासा किया था कि वो 2015 से सिर्फ एक किडनी पर जी रही हैं। क्योकि कुछ साल पहले जब अनाया सोनी की दोनो किडनी खराब हो गई थीं, तो उनके पिता ने उन्हें एक किडनी डोनेट की थी। लेकिन अब वो किडनी भी खराब हो गई। 

1664781676 293340660 365361359014047 2598083318223013939 n
वही, सोशल मीडिया पर अब उनके दोस्त एक्ट्रेस के ट्रीटमेंट के लिए फण्ड रेज कर रही है। सब किसी भी तरह से अनन्या को ठीक होते देखना चाहते है। अब उम्मीद है कि एक्ट्रेस को कही न कही से मदद मिल जाएगी और वो एकदम ठीक हो जाएँगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।