साल 2017 का सबसे बड़ा हिट बना ये गाना जो 30 साल पहले गाया गया था, 5 करोड़ से ज्यादा व्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2017 का सबसे बड़ा हिट बना ये गाना जो 30 साल पहले गाया गया था, 5 करोड़ से ज्यादा व्यू

NULL

साल 2017 अपने अंतिम हफ्ते में चल रहा है और हम बात कर रहे है इस साल बने एक ऐसे रिकॉर्ड जिसने बॉलीवुड का ट्रेंड बदल कर रख दिया। इस साल कई बेहतरीन गाने आये जो चार्ट्स पर जबरदस्त हिट हुए लेकिन एक गाना ऐसा भी आया जो 30 साल पहले गाया गया था।

baadshahoलेकिन इस गाने ने ऐसा धमाका किया है जिसके आगे इस साल के सभी गाने नहीं टिक पाए। आप समझ ही गए होंगे वो गाना कौन सा है , ये गाना है ‘ मेरे रश्के कमर‘। इस गाने ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया है।

nusrat fateh ali khanसोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर अगर कोई गाना है तो वो है ‘मेरे रश्के कमर’। ‘शहंशाह-ए-कव्वाली’ कहे जाने वाले नुसरत फतेह अली खान ने इस गाने को करीब 30 साल पहले गाया था।

singer30 साल बाद आज भी इस गाने का जादू बरकरार है। हर किसी के फोन में ये गाना मिल जाएगा। न सिर्फ सुनने वालों, बल्कि इस गाने को गाने वालों और इस पर नाचने वालों की भी कमी नहीं है। हर पार्टी की शान है यह गाना।

mere rashke qamarबॉलीवुड ने तो फिल्मों को सुपरहिट बनाने के लिए इस गाने को टोटके की तरह यूज किया। पिछली 3-4 फिल्मों में इस गाने ने अपनी हिस्सेदारी बनाई।

actorकुछ फिल्में हैं जिनमें हीरो-हीरोइन के रोमांटिक सीन में डायरेक्टर ने इस गाने को डालना जरूरी समझा। 30 साल पुराने गाने में इतनी ताकत है कि आज भी पूरी दुनिया इस गाने पर झूमते दिखती है। ये नुसरत फतेह अली खान का ओरिजनल वर्जन है।

baadshahoइस गाने के बाद कईयों ने इसे अपनी आवाज दी। रीमिक्स से लेकर हिपहॉप वर्जन भी बनकर तैयार हुए। इस गाने को करीब इस साल 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। कहना गलत नहीं होगा की इस गाने इन इस साल सभी रिकार्ड्स तोड़ डाले है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।