Mercii Club Launch : मलाइका और अदिति के साथ अर्पिता खान की पार्टी में सुहाना खान का स्टाइलिश अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mercii Club Launch : मलाइका और अदिति के साथ अर्पिता खान की पार्टी में सुहाना खान का स्टाइलिश अंदाज

n

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने शनिवार को अपने क्लब मर्सी की लॉन्च पार्टी रखी। इस पार्टी में अनिल कपूर, बॉबी देओल से लेकर सुहाना खान और इब्राहिम अली खान तक सभी शामिल हुए।

fbgfdhbdfh

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने हाल ही में मुंबई में मर्सी रेस्टोरेंट और क्लब लॉन्च किया। बीती रात इसकी पार्टी रखी गई जिसमें इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।

vgbcf

सलमान खान अपनी बहन के इस खास दिन में शामिल होना नहीं भूले। वह ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू जींस पहनकर मर्सी लॉन्च पार्टी में पहुंचे।

yt

मलायका अरोड़ा व्हाइट डिजाइनर आउटफिट में कमाल की लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को मैचिंग हील्स से पूरा किया।

reteew

अर्पिता खान की क्लब लॉन्च पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पहुंचीं। वह ब्लैक शिमरी मिडी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

t65

इस दौरान बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ नजर आए। तान्या व्हाइट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कपल ने एक दूसरे का हाथ थामे कैमरे के लिए पोज दिए।

i7u8

हुमा कुरैशी इस ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। स्मोकी आईज के साथ ब्लैक हील्स पहने एक्ट्रेस अपने ऑल ब्लैक लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

5tgr5

पावर कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया भी मर्सी क्लब लॉन्च पार्टी में पहुंचे। जेनेलिया ग्रीन ड्रेस में बेहद क्यूट लग रही थीं, वहीं रितेश भी लैवेंडर ब्लेजर पैंट में जंच रहे थे।

56t54

न्यूली वेड्स कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ भी पार्टी में शामिल हुए। एक्ट्रेस ब्लैक ऑफ शोल्डर जंप सूट में काफी सोबर दिखीं। सिद्धार्थ ब्लू शर्ट और डेनिम पहने नजर आए।

5465y

आयुष शर्मा भी पत्नी अर्पिता की क्लब लॉन्च पार्टी में अलग अंदाज में नजर आए। वे ब्लैक टी-शर्ट के साथ ऑरेंज ब्लेजर-पैंट पहने नजर आए।

555t4r6

इस दौरान अनिल कपूर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। ब्लैक ब्लेजर-पैंट पहने एक्टर डैशिंग लग रहे थे।

r5t656

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी कूल लुक में पार्टी का हिस्सा बने। व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड जैकेट पहने वे काफी जंच रहे थे।

bhumipednekar17337262613519073401773665239195153689

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।