आकाश श्लोका की शादी पर बने बेहद मजाकिया मीम्स खूब हो रहे है वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आकाश श्लोका की शादी पर बने बेहद मजाकिया मीम्स खूब हो रहे है वायरल

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आकाश अंबानी की शादी की तस्वीरों पर मीम्स बनाये है जो काफी वायरल

बीती रात मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी हीरा व्यापारी रसैल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ संपन्न हुई। इस शादी में बॉलीवुड के तमाम नामी कलाकारों के साथ साथ देश विदेश की नामी हस्तियां शामिल हुई।

आकाश श्लोका की शादी में नीता अंबानी

इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है पर सोशल मीडिया यूजर्स इस शादी के मौके को भी मजाकिया बनाने में कहा पीछे हटने वाले है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आकाश अंबानी की शादी की तस्वीरों पर मीम्स बनाये है जो काफी वायरल हो रहे है। आईये नजर डालते है इन मीम्स पर

1. केजरीवाल जी शायद यहाँ भी दुखी है 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

2. आप कितने भी अमीर पर आपको अपनी बीवी के साथ मैचिंग ड्रेस पहननी ही पड़ती है 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

3. डांस स्टेज पर कुछ यूँ बॉलीवुड सितारों को नचवाते दिखे अम्बानी जी 

 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

4. गूगल को लेकर भी बनाया गया मस्ती मजाक 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

5. अब इसे पढ़कर क्या कहना चाहेंगे आप 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

6. मीका पाजी को मुकेश अंबानी की नसीहत 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

7 . शादी में रूठी बहु 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

8. पानी पूरी का नाम आते ही चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

9. जैकी श्रॉफ तो बिलकुल शादी के पंडित बनकर पहुंचे है 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

 

10.पेमेंट के लिए किधर भी नाचना पड़ता है ना

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

11. अब करण जौहर की ख़ुशी भी हजम नहीं हो रही है 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

12. एक दोस्त ऐसा जरूर होता है जो शादियों में चिल्लर पर नजरे रखता है 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

13. ये है बीवी के साथ मैचिंग कपडे पहनने के नुक्सान 

आकाश श्लोका वेडिंग मीम्स

आकाश श्लोका की शादी में नीता अंबानी ने पहना था खूबसूरत लहंगा जिसपर लिखे थे ये तीन खास शब्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।