Megha Chakraborty Wedding: 'इमली' फेम मेघा चक्रवर्ती ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Megha Chakraborty Wedding: ‘इमली’ फेम मेघा चक्रवर्ती ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी

472407819184797579250047184308182927727492761n

इमली सीरियल में इमली का किरदार निभाकर फेमस हुईं मेघा चक्रवर्ती शादी के बंधन में बंध गई हैं, उन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

474582642184826390650047187173118312676525606n

मेघा ने शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं, लाल कलर के दुल्हन के जोड़े में वो किसी परी से कम नहीं लग रही हैं

465289394184674492550047187446330319376108612n

मेघा और साहिल की शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं, हल्दी के फंक्शन में भी इस कपल ने खूब मस्ती की है

474691345184826390740047186555310555408106250n

मेघा ने शादी की फोटोज शेयर की हैं उसमें वो साहिल को माथे पर किस करती नजर आ रही हैं, दोनों का ये पोज फैंस का दिल लूट रहा है

472553943184797579130047182100006249600519228n

नए साल के साथ ही साहिल मे मेघा को प्रपोज किया था, उन्होंने प्रपोजल की फोटोज भी शेयर की थीं

472492346184797579340047184969793256773245576n

जिसमें बीच पर साहिल मेघा को प्रपोज करते नजर आए थे, रेड कलर की ड्रेस में मेघा बहुत प्यारी लगी थीं

40580979410229595754804147603697777924238185n

बता दें मेघा इमली के अलावा काटेलाल एंड संस और पेशवा बाजीराव जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं, उन्हें असली पहचान इमली बनकर ही मिली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।