बॉलिवुड के खतरनाक विलन की हॉट और खूबसूरत बेटियां जो अलग अलग क्षेत्रों में खूब जमा रही है धाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलिवुड के खतरनाक विलन की हॉट और खूबसूरत बेटियां जो अलग अलग क्षेत्रों में खूब जमा रही है धाक

बीते दिनों हमने आपको बॉलीवुड के मशहूर विलेन के बेटों के बारे में बताया था और आज हम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे शानदार कलाकार हुए है जिन्होंने विलेन के किरदारों में खूब शोहरत कमाई पर असल जिंदगी में ये फ़िल्मी परदे से काफी अलग है। बीते दिनों हमने आपको बॉलीवुड के मशहूर विलेन के बेटों के बारे में बताया था और आज हम कुछ खूंखार विलन की खूबसूरत और हसीन बेटियों से आपको रूबरू कराने जा रहे है। 
1.गैविन पेकर्ड की बेटियां

1565424124 1

90 के दशक की कई फिल्मों में गैविन पेकर्ड ने कई खूंखार किरदार निभाए और नेगेटिव किरदारों में अच्छी पहचान बनाई। गैविन की दो बेटियां है – एरिका पेकर्ड और केमिली कायला पेकर्ड। एरिका मॉडलिंग की दुनिया का जाना पहचाना नाम है। 
2.अमजद खान की बेटी अहलम खान

1565424135 2

बॉलीवुड के कालजयी अभिनेता अमजद खान की बेटी है अहलम खान। अहलम बॉलीवुड से तो दूर रही पर वो एक थिअटर आरटिस्ट हैं। बीते कुछ साल पहले उन्होंने शादी की है। 
3.’सांभा’ की बेटियां मंजरी और विनती

1565424143 3

अपने नेगेटिव किरदारों के लिए मशहूर मैक मोहन की दो बेटियां है मंजरी और विनती और दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुडी है। मंजरी एक डायरेक्टर हैं वहीं विनती प्रॉडक्शन डिजाइनर हैं।
4.​रंजीत की बेटी दिव्यांका बेदी

1565424154 4

बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन्स में से एक रंजीत को परदे पर देखकर दर्शक कांप उठते थे। रंजीत की एक बेहद खूबसूरत बेटी है जिनका नाम है दिव्यांका यानी गिगी बेदी। दिव्यांका एक फैशन डिजाइनर हैं। 
5.किरण की बेटी सृष्टि हैं स्टाइलिस्ट और फैशन कंसल्टेंट

1565424164 5

किरण कुमार ने भी नेगेटिव किरदारों में खास पहचान बनायीं है और बॉलीवुड में काफी समय से एक्टिव है।  इनकी बेटी सृष्टि कुमार फिल्म इंडस्ट्री से दूर स्टाइलिस्ट और फैशन कंसल्टेंट बनने का फैसला किया है। 
6.प्रेम चोपड़ा की तरह हुनरमंद बेटियां

1565424180 6

परदे पर अपने नेगेटिव किरदारों से खूब शोहरत कमाने वाले प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं प्रेरणा, पुनीता और रकिता। प्रेरणा ने बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी से शादी की है वहीँ रकिता एक राइटर है। रकिता अपने पिता पर किताब लिख चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।