दंगल में बबिता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली ये लड़की कर चुकी कई कारनामे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दंगल में बबिता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली ये लड़की कर चुकी कई कारनामे

NULL

आपने दंगल फिल्म में बबिता फोगाट का किरदार निभाने वाली शनाया मल्होत्रा को तो जानते ही होंगे पर आज हम आपको बबिता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली बाल कलाकार के बारे में बताने जा रहे है जिनका नाम सुहानी भटनागर। दंगल फिल्म में भले ही इनकी ज्यादा चर्चा न हुई हो पर इनकी कामुआबि के बारे में जानकार आप भी इनके फैन बन जायेंगे।

1 1041.जन्म : 12 वर्षीय सुहानी भटनागर का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ है और ये मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है। 2.शिक्षा : सुहानी फरीदाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ती है और एक मेघावी छात्रा है।

2 573.परिवार : सुहानी के माता पिता उनका हर फैसले में समर्थन करते है और पढाई के साथ साथ एक्टिंग में भी उनके करियर को पूरा सपोर्ट करते है।
4. मॉडलिंग करियर: सुहानी ने दंगल फिल्म से काफी पहले मोंटे कार्लो जैसी ब्रांडों के लिए प्रिंट मॉडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की है।

3 575. स्कूल से छुट्टी : फिल्म दंगल के लिए सुहानी को अपने स्कूल से करीब 6 महीने की छुट्टी लेनी पड़ी। एक अच्छी स्टूडेंट होने की वजह से उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आयी और उनके स्कूल और टीचरों ने भी उन्हें खूब सपोर्ट किया।

4 546. सुहानी का दंगल ऑडिशन: सुहानी मीडिया के साथ बबिता की भूमिका के लिए उनके चयन के बारे में बताती है और कहती है दिल्ली में उन्होंने दंगल फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और फिर उन्हें सिलेक्शन कॉल आया। दंगल में एक पहलवान के बचपन का किरदार निभाने के लिए उन्हें मेडिकल टेस्ट और शारीरिक क्षमता का भी टेस्ट देना पड़ा और आमिर खान के साथ कुछ सीन करने पर उन्हें फाइनल किया गया।

5 517. एक गैर फिल्मी पृष्ठभूमि : सुहानी एक गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से आती है, यह साबित करती है कि वह कितनी प्रतिभाशाली है, उसने दंगल फिल्म में अपने किरदार को निभाकर अपनी प्रतिभा साबित की है।
8. मुंबई सेटल होने की योजना : सुहानी आने वाले दिनों में अधिक कैरियर के अवसरों के लिए मुंबई में सेटल होने की योजना बना रहे हैं। सुहानी बताती है मुंबई में रहकर वो पढाई और अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।