एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मीरा राजपूत का हॉट और ग्लैमरस लुक, देखिये तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मीरा राजपूत का हॉट और ग्लैमरस लुक, देखिये तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्ख़ियों

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अक्सर अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
बांद्रा में दिखी मीरा राजपूत

1576503463 ezgif.com webp to jpg (11)

हाल ही में मीरा राजपूत को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किया गया और इस दौरान पपराजी ने जमकर उनकी तस्वीरें क्लिक की। 
फोटोशूट के लिए आयी थी मीरा राजपूत 

1576503471 ezgif.com webp to jpg (12)

जानकारी के मुताबिक़ मीरा राजपूत यहां अपने एक फोटोशूट के लिए आयी थी।  इस दौरान ब्लैक रंग के गाउन में नजर आ रही हैं।
ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लगी मीरा राजपूत

1576503477 ezgif.com webp to jpg (13)

मीरा राजपूत पर ब्लैक ड्रेस बेहद शानदार लग रही थी और इस ग्लैमरस अवतार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। 
मीडिया को नहीं दी तवज्जो 

1576503485 ezgif.com webp to jpg (14)

पपराजी को सामने देख मीरा राजपूत रुकी नहीं और तस्वीरों के लिए पोज़ ना देते हुए, तुरंत ही स्टूडियो के अंदर निकल गईं।
हाईहील्स में नजर आयी मीरा 

1576503492 ezgif.com webp to jpg (15)

फोटोशूट के लिए मीरा राजपूत ने हाईहील्स के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था। उनकी कातिलाना चाल ही भी तारीफ सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। 
झुकी निगाहों से लूटा दिल

1576503499 ezgif.com webp to jpg (16)

मीरा राजपूत भले ही तस्वीरें खिंचवाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी और वो फोटोग्राफरों के सामने से मीरा नजरें नीची कर जाती हुई नजर आयी। 
जल्द शुरू करने वाली है रेस्ट्रॉन्ट 

1576503505 ezgif.com webp to jpg (17)

जानकारी के मुताबिक मीरा राजपूत एक वेज रेस्त्रां खोलने की प्लानिंग कर रही है और इसके लिए वो जगह भी ढूंढ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।