मीरा चोपड़ा को इंटिमेट और किसिंग सीन से है परहेज, सेक्रेड गेम्स मे कुब्रा सैत जैसे रोल से भी किया इंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मीरा चोपड़ा को इंटिमेट और किसिंग सीन से है परहेज, सेक्रेड गेम्स मे कुब्रा सैत जैसे रोल से भी किया इंकार

मीरा की कुछ डिमांड्स है जिसके हिसाब से ही वो अपने प्रोजेक्ट्स का चुनाव करती है। ऑनस्क्रीन इंटिमेट

प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा बॉलीवुड में खास जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। जितनी पॉपुलैरिटी बाकी चोपड़ा सिस्टर्स को मिली है मीरा को उसकी आधी भी नसीब नहीं हुई। लेकिन फिर भी मीरा की कुछ डिमांड्स है जिसके हिसाब से ही वो अपने प्रोजेक्ट्स का चुनाव करती है। कोई भी फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स को उनकी कुछ शर्तो को मानना पड़ता है, जिनमे से एक है नो किसिंग पालिसी। 
1661158027 meera chopra (1)
जी हां, मीरा सिल्वरस्क्रीन पर अपने रोल को लेकर काफी चूजी हैं। ऑनस्क्रीन इंटिमेट और किसिंग सीन करने से वो परहेज करती हैं। इतना ही नहीं, मीरा चोपड़ा ने कहा है कि वो कभी भी पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुब्रा सैत जैसा रोल नहीं करेंगी। 
बता दे, कुब्रा सैत ने ‘सेक्रेड गेम्स’ में एक ट्रांस-वुमन कुक्कू का किरदार निभाया था। कुब्रा के किरदार ने अपने बोल्ड सीन्स के चलते जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। मीरा चोपड़ा से जब पूछा गया कि क्या वो ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुब्रा की भूमिका निभाएंगी?
1661158061 meera chopra 1
इस पर उन्होंने कहा, ‘भले ही फिल्म निर्माता बड़ा हो ये मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। मैं अब 20 साल की नहीं हूं, मैं उस उम्र में नहीं हूं जहां मैं सोचूंगी कि ऐसी चीज मुझे कहीं ले जाएगी। कुब्रा को इसके बाद से बहुत काम मिला। उसे एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट, फाउंडेशन मिला। लेकिन मैं नहीं।’ मीरा ने ये भी दावा किया कि उन्होंने पहले कई रोल्स को रिजेक्ट किया है, क्योंकि उन्हें ऑनस्क्रीन किस करने के लिए कहा गया था।’ 
1661158075 meera chopra actress photos 1
उन्होंने कहा, ‘मैंने अब तक पर्दे पर किस नहीं किया है। मैंने अपने शुरुआती दिनों में ऐसी कई फिल्मों से इनकार कर दिया था जिसमें किसिंग और इंटिमेट सीन्स थे। मैं कभी-कभी सोचती हूं कि मैं कहां फेल हो गई। बहुत विचार करने के बाद मैंने खुद से बात की। मैं खुद को इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बना सकी। मैंने महसूस किया कि इस इंडस्ट्री में लोग अपने दोस्तों या जानकार लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं। मैं उस कोड को क्रैक करने में सफल नहीं रही। दूसरी बात मैं इंट्रोवर्ट हूं।’ मीरा चपड़ा ने आगे कहा, ‘स्टार किड्स अच्छा काम कर रहे हैं। मेरे जैसे बाहरी लोगों को पांच-छह परसेंट अच्छा काम मिल जाता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।