Mawra Hocane Wedding Reception Look: हैवी लहंगा और माथा पट्टी में मावरा होकेन का क्लासी रिसेप्शन लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mawra Hocane Wedding Reception Look: हैवी लहंगा और माथा पट्टी में मावरा होकेन का क्लासी रिसेप्शन लुक

image 7041954

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अमीर गिलानी से शादी कर ली। 5 फरवरी को निकाह के बाद 6 फरवरी को एक्ट्रेस का वेडिंग रिसेप्शन था जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

image 2391908

हिंदी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अब अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है।

image 121777

एक्ट्रेस ने पाक एक्टर अमीर गिलानी संग शादी रचा ली है। निकाह के बाद अब कपल का रिसेप्शन लुक वायरल हो रहा है जिनमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

image 3272796

मावरा होकेन ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के लिए हैवी ब्राइडल लुक चुना था। उन्होंने पाक डिजाइनर सानिया मस्कातिया का ब्राइडल लहंगा पहना था।

image 7271462

उन्होंने रिसेप्शन पर कटवर्क वाले दामन के साथ रोज गोल्ड के टिश्यू पेशवा पहना था जिसपर जरदोज और रेशम की कढ़ाई हुई थी।

image 7271462

अपने ब्राइडल आउटफिट को मावरा ने मैचिंग ट्यूल दुपट्टे के साथ पेयर किया था जिसपर फूलों के जरदोज बॉर्डर और सेक्विन के साथ बारीक काम किया गया था।

image 121777

मावरा ने अपने लुक को हैवी जूलरी के साथ पेयर किया था। गले में नेकलेस, ईयररिंग्स और माथा पट्टी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

image 6067371

अपने वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज में मावरा और अमीर काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। कपल एक-दूजे में खोया दिखाई दे रहा है।

image 1002935

किसी फोटो में मावरा अमीर के गालों पर किस करती दिख रही हैं, तो किसी तस्वीर में अमीर उन्हें प्यार भरी नजरों से निहारते नजर आ रहे हैं।

image 1676660

अमीर गिलानी ने खुद अपने और मावरा की वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे मेरी लैला मिल गई है अल्हमदुलिल्लाह।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।