पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने शादी कर ली है, एक्ट्रेस ने पाक एक्टर अमीर गिलानी को अपना हमसफर बनाया है, उनकी शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं
मावरा होकेन ने 5 फरवरी 2025 को शादी की है, एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘और सारी उथल-पुथल के बीच, मैंने तुम्हें ढूंढ लिया बिस्मिल्लाह’
पोस्ट में मावरा ने अपने हसबैंड का नाम अपने नाम से जोड़ते हुए हैशटैग यूज किया है, उन्होंने लिखा ‘हैशटैग मावरा अमीर हो गई’
अपनी शादी के लिए पाकिस्तानी हसीना ने ग्रीन कलर का लहंगा चुना था, इसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया था
मैचिंग हैवी जूलरी, कानों में झुमके, माथे पर टीका और झूमर पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, इस दौरान उन्होंने अपना मेकअप मिनिमल रखा था
मावरा को हाथों पर खूबसूरत और हैवी मेहंदी डिजाइन लगाए देखा जा सकता है, तस्वीरों में वे अपनी वेडिंग रिंग भी फ्लॉन्ट करती दिखीं
वहीं उनके हसबैंड अमीर गिलानी ने अपने डी-डे के लिए ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा चुना था, इसके साथ उन्होंने मैचिंग स्टोल कैरी किया हुआ था
मावरा ने अपनी शादी पर जमकर फोटोशूट कराया है, इस दौरान वे और अमीर एक-दूजे के साथ रोमांटिक होते नजर आए
एक तस्वीर में अमीर अपनी दुल्हनिया को अपन बाहों में भरे दिखाई दिए, अब फैंस कपल को उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए मुबारकबाद दे रहे हैं
Khushi Kapoor: खुशी कपूर के वो 5 लुक्स, जो हैं GenZ लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट