मस्तराम फेम केनिशा अवस्थी को मिल रही दुष्कर्म की धमकियां, रैपर रफ्तार से जुड़ा है मामला ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मस्तराम फेम केनिशा अवस्थी को मिल रही दुष्कर्म की धमकियां, रैपर रफ्तार से जुड़ा है मामला !

मस्तराम, रक्तांचल और हसमुख जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रही एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी अक्सर अपनी बोल्डनेस की वजह

मस्तराम, रक्तांचल और हसमुख जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रही एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी अक्सर अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार वो किसी और वजह के चलते खबरों में है। दरअसल, एक्ट्रेस केनिशा अवस्थी को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं और अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद केनिशा अवस्थी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। केनिशा अवस्थी सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं।
1645080133 e6a aorucauq2wr
वह अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। केनिशा अवस्थी ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि सिंगर और रैपर रफ्तार के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज कर रहे हैं। साथ ही उन्हें दुष्कर्म जैसे धमकियां भी दे रहे हैं।
1645080144 whatsapp image 2021 05 08 at 6.09.57 am
केनिशा अवस्थी ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, ‘रफ्तार के फैंस मुझे कल से परेशान कर रहे हैं जबसे मैंने उनसे ऊपर एमीवे को चुना है। मुझे इन लोगों की साइबर क्राइम में रिपोर्ट करनी है। दोस्तों बताएं मैं क्या करूं रफ्तार के इन जंगली फैंस का।’ इसके बाद केनिशा अवस्थी ने एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं उन दुष्कर्म और अश्लील मैसेज से बहुत परेशान हूं जो मेरे कमेंट सेक्शन और इन बॉक्स में आ रहे हैं।’

इसके अलावा उन्होंने और भी ढेर सारी बाते अपनी पोस्ट में कही हैं। आपको बता दे कि केनिशा अवस्थी बेहद बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अक्सर फैंस के लिए हॉट तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि केनिशा अवस्थी पहली बार वेब सीरीज हंसमुख में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके साथ वीर दास, रणवीर शौरी और रवि किशन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

इस वेब सीरीज के बाद केनिशा अवस्थी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर की सबसे बोल्ड वेब सीरीज मस्तराम में देखा गया है। इस सीरीज में उन्होंने टीचर मिस रिटा का किरादर निभाया था। वेब सीरीज मस्तराम में केनिशा अवस्थी ने कई बोल्ड सीन दिए थे। इसके बाद केनिशा अवस्थी वेब सीरीज रक्तांचल में दिखाई दी थीं। इस सीरीज में भी उनके बोल्ड अंदाज ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।