जब वोट मांगने का समय आता है तो नेता क्या कुछ नहीं करते, मतदाता उनके लिए भगवान से भी बढ़कर होता है। चुनाव के दौरान नौटंकी के लिए मशहूर नेता अगर एक्टर भी हो तो क्या – क्या कर सकता है, ये अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल ही में महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। मुम्ब्रा कलवा सीट से शिवसेना की प्रत्याशी दीपाली सैय्यद इन दिनों काफी सुर्खियों में है।
दीपाली सैय्यद ने वोट मांगने के लिए बेहद खास तरीका निकला है जिसमे वो हिन्दू बहुत इलाकों में हिन्दू बनकर और मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम नाम से वोट मांग रही है। बता दें दीपाली मराठी फिल्मों की अभिनेत्री भी है।
साल 2014 में दीपाली ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर महाराष्ट्र के अहमदनगर से चुनाव लड़ा था। तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था पर इस बार दीपाली ने शिव सेना कोई ज्वाइन किया है और उनके टिकट पर चुनाव लड़ रही है।
बता दें इन महिला नेता का जन्म से नाम दीपाली भोसले था और शादी के बाद उनका नाम बदलकर सोफिया सैयद हो गया। सोशल में पर यूजर ने दीपाली के इस नाम बालकर वोट मांगने के तरीके पर तीखी प्रतिक्रया दी है और यूजर्स का कहना है कि जो अपने मां बाप और धर्म का नहीं हुआ वो वोटर और देश का क्या होगा।
हालांकि नाम बदल कर वोट मांगने के तरीके को दीपाली सैयद ने सही बताते हुए कहा है कि ये तरीका काफी काम करता है और जहां वो जाती है उसी इलाके के हिसाब से नाम का इस्तेमाल करती है।
बता दें दीपाली भोंसले करीब दो दशक से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में है और 30 से ज्यादा फ़िल्में कर चुकी है। साथ ही दीपाली ने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है। अंकुश चौधरी के साथ फिल्म जात्रा से दीपाली को काफी लोकप्रियता मिली थी।