शिव सेना की प्रत्याशी ये 'एक्ट्रेस' मुस्लिमों से सोफिया और हिन्दुओं से दीपाली बनकर मांग रही है वोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिव सेना की प्रत्याशी ये ‘एक्ट्रेस’ मुस्लिमों से सोफिया और हिन्दुओं से दीपाली बनकर मांग रही है वोट

दीपाली सैय्यद ने वोट मांगने के लिए बेहद खास तरीका निकला है जिसमे वो हिन्दू बहुत इलाकों में

जब वोट मांगने का समय आता है तो नेता क्या कुछ नहीं करते, मतदाता उनके लिए भगवान से भी बढ़कर होता है। चुनाव के दौरान नौटंकी के लिए मशहूर नेता अगर एक्टर भी हो तो क्या – क्या कर सकता है, ये अंदाजा लगाया जा सकता है। हाल ही में महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। मुम्ब्रा कलवा सीट से शिवसेना की प्रत्याशी दीपाली सैय्यद इन दिनों काफी सुर्खियों में है। 
1570784157 100
दीपाली सैय्यद ने वोट मांगने के लिए बेहद खास तरीका निकला है जिसमे वो हिन्दू बहुत इलाकों में हिन्दू बनकर और मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम नाम से वोट मांग रही है। बता दें दीपाली मराठी फिल्मों की अभिनेत्री भी है। 
1570784163 101
साल 2014 में दीपाली ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर महाराष्ट्र के अहमदनगर से चुनाव लड़ा था। तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था पर इस बार दीपाली ने शिव सेना कोई ज्वाइन किया है और उनके टिकट पर चुनाव लड़ रही है। 
1570784170 102
बता दें इन महिला नेता का जन्म से नाम दीपाली भोसले था और शादी के बाद उनका नाम बदलकर सोफिया सैयद हो गया। सोशल में पर यूजर ने दीपाली के इस नाम बालकर वोट मांगने के तरीके पर तीखी प्रतिक्रया दी है और यूजर्स का कहना है कि जो अपने मां बाप और धर्म का नहीं हुआ वो वोटर और देश का क्या होगा। 
1570784175 103
हालांकि नाम बदल कर वोट मांगने के तरीके को दीपाली सैयद ने सही बताते हुए कहा है कि ये तरीका काफी काम करता है और जहां वो जाती है उसी इलाके के हिसाब से नाम का इस्तेमाल करती है। 
1570784181 104
बता दें दीपाली भोंसले करीब दो दशक से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में है और 30 से ज्यादा फ़िल्में कर चुकी है।  साथ ही दीपाली ने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया है। अंकुश चौधरी के साथ फिल्म जात्रा से दीपाली को काफी लोकप्रियता मिली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।