शक के घेरे में कई लोग...Diljit Dosanjh की फिल्म Detective Sherdil का आउट हुआ ट्रेलर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शक के घेरे में कई लोग…Diljit Dosanjh की फिल्म Detective Sherdil का आउट हुआ ट्रेलर

Zee5 पर रिलिज हुआ ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ का ट्रेलर

‘डिटेक्टिव शेरदिल’ के ट्रेलर को Zee5 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया गया है। फिल्म में दिलजीत एक डिटेक्टिव की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी मजेदार स्टाइल और शेर की तरह डेरिंग एटीट्यूड के साथ इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने निकले हैं।

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना चुके दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चा में हैं। बता दें, इस बार वे अपनी आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार अब रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दिलजीत के नए अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है। इसी बीच आइए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या कुछ खास है।

दिलजीत दोसांझ का लुक

‘डिटेक्टिव शेरदिल’ के ट्रेलर को Zee5 के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में दिलजीत दोसांझ एक बिलकुल नए और हटके अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत काफी सस्पेंस के साथ होती है, जिसमें पहले सिर्फ दिलजीत की आंखें दिखाई देती हैं। इसके बाद ट्रेलर में एक मर्डर मिस्ट्री की झलक मिलती है, जिसमें कई किरदारों पर शक की सुई घूमती नजर आती है।

डेरिंग एटीट्यूड में दिखे दिलजीत

Zee5 ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “एक मर्डर… कई संदिग्ध… और सबका दिल जीतने वाला एक शेर। क्या आप तैयार हैं?” ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में दिलजीत एक डिटेक्टिव की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी मजेदार स्टाइल और शेर की तरह डेरिंग एटीट्यूड के साथ इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने निकले हैं।

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, फैंस ने दिल खोलकर अपना प्यार लुटाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कमाल का ट्रेलर है, दिलजीत हमेशा कुछ अलग लेकर आते हैं।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मजा आ गया, ये तो धमाका होने वाला है।” वहीं, एक तीसरे यूजर ने एक्साइटेड होकर लिखा, “पंजाबी आ गए ओए!”

YRF की इस फिल्म में भिड़ते नजर आएंगे Salman Khan और Shahrukh Khan, सामने आया बड़ा अपडेट

कॉमिक टाइमिंग की तारीफ

कई यूजर्स ने दिलजीत की एक्टिंग को लेकर भी तारीफ की और कहा कि वे हर किरदार में खुद को बेहतरीन तरीके से ढाल लेते हैं। कुछ लोगों ने दिलजीत की कॉमिक टाइमिंग की भी तारीफ की, जो ट्रेलर में हल्के-फुल्के अंदाज में नजर आती है। कुल मिलाकर, फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Diljit Dosanjh

कब होगी रिलीज

दिलजीत दोसांझ की ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ 20 जून 2025 को Zee5 पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, जिससे दिलजीत के फैंस इसे घर बैठे देख सकेंगे। ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब दर्शकों की निगाहें फिल्म की कहानी और दिलजीत की परफॉर्मेंस पर टिकी हैं। अगर ट्रेलर की प्रतिक्रिया को देखा जाए, तो फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने की पूरी संभावना है। बता दें, दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से लगातार बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा में हिट फिल्में दे रहे हैं। उनकी दमदार एक्टिंग, शानदार कॉमिक टाइमिंग और सिंगिंग स्किल्स के चलते उनके चाहने वालों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘डिटेक्टिवशेरदिल’ दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।